Economy, asked by abhaydwivedi922, 1 month ago

हास्य योग संपत्ति से क्या आशय है​

Answers

Answered by diptichhetrib
3

Answer:

बिना किसी वाह्य कारण के, प्रयत्नपूर्वक लम्बे समय तक हंसने की क्रिया को हास्ययोग कहते हैं। हास्ययोग इस विश्वास पर आधारित है कि हास्ययोग से भी वही सारे लाभ होते हैं जो अनायास हंसने से मिलते हैं। हास्ययोग प्रायः समूह में किया जाता है जिसमें एक-दूसरे से आँख से आँख मिलाकर, चुटकुले सुन-सुनाकर, तथा अन्य खिलवाड़ करके हास्य पैदा किया जाता है।१९६० के दशक में हास्ययोग को प्रायः पार्कों में सुबह के समय आयोजित किया जाता था जिसमें प्रायः वृद्ध लोग भाग लेते थे।

Answered by psbrainlycop
0

Answer:

हास्य योग संपत्ति का अर्थ है बिना कारण के लंबे समय तक हंसना हास्य योग कहलाता है। हास्य संपत्ति से मानसिक तनाव दूर होता है।

Explanation:

हास्य योग विश्वास के आधार पर होता है इस योग से वही लाभ होते है, जो अनायास हसने से होते हैं। यह योग समूह के द्वारा किया जाता हैं इस योग में ज्यादा वृद्ध लोग भाग लेते हैं, इस योग में एक दूसरे की आंखों में आंखें डाल कर चुटकुले कहे जाते है और भी कई तरह की खिलवाड़ से हास्य पैदा किया जाता है। आज के समय के लोग थकान, तनाव और नीरसता से भरे जीवन का हिस्सा बन गए हैं इसी कारण तनाव, थकान और नकारात्मक जीवन को समाप्त करने के लिए हास्य योग किया जाता है। हास्य योग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है।

अतः सही उत्तर है, बिना कारण के लंबे समय तक हंसना हास्य योग कहलाता है। हास्य संपत्ति से मानसिक तनाव दूर होता है।

#SPJ2

Similar questions