Hindi, asked by ranihoney32, 8 hours ago

हंस ज़मीन पर क्यों गिरा था? A चक्कर आने की वज़ह से B बाण लगने की वज़ह से C दाना चुगने की वज़ह से D अंडे देने की वज़ह से​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ बाण लगने की वजह से

⏩ हंस जमीन पर बाण लगने की वजह से गिरा था। गौतम बुद्ध जब राजकुमार सिद्धार्थ थे, तब वह अपनी युवावस्था में जंगल में विचरण कर रहे थे। अचानक एक सुंदर हंस उनके पैरों के पास जमीन पर आकर गिरा। उन्होंने देखा हंस को बाण लगा हुआ था और बाण लगने के कारण वह उनके पास आकर गिरा। वह दर्द से छटपटा रहा था। राजकुमार सिद्धार्थ ने किसी तरह उसके शरीर से बाहर निकाला, जिससे हंस के शरीर से खून निकलने लगा। वे उसे अपने महल में ले और उसका उपचार किया और उसकी देखभाल की। इतने में बाण का शिकार करने वाला शिकारी उनके पास आ गया और वो हंस पर अपना दावा करने लगा तो राजकुमार सिद्धार्थ से उसका वाद-विवाद होने लगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions