हो सकता है वह समय पर ना आ सके यह किस प्रकार का वाक्य है
Answers
‘हो सकता है वह समय पर ना आ सके’ इस वाक्य का भेद है.....
वाक्य का भेद ► संदेह वाचक वाक्य
ऊपर प्रश्न में दिया गया मूल वाक्य एक संदेहवाचक वाक्य है। संदेह वाचक वे वाक्य होते हैं, जिसमें किसी कार्य के होने में संदेह का बोध होता हो। उस कार्य की पूर्णता के विषय में संदेह प्रकट होता है। वह संदेहवाचक वाक्य होता है। अर्थात कार्य पूर्ण न हुआ हो।
जैसे...
शायद आज मोहन घर आएगा।
हो सकता है, वह अपनी गलती मान ले।
उसे यह बात किसने कही होगी
अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...
1. विधान वाचक वाक्य
2. निषेधवाचक वाक्य
3. प्रश्नवाचक वाक्य
4. विस्म्यादिवाचक वाक्य
5. आज्ञावाचक वाक्य
6. इच्छावाचक वाक्य
7. संकेतवाचक वाक्य
8. संदेहवाचक वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आदेश से युक्त’ वाक्य को क्या कहते हैं-
आज्ञावाचक वाक्य
विधानवाचक वाक्य
इच्छावाचक वाक्य
संदेहवाचक वाक्य
https://brainly.in/question/27494898
..........................................................................................................................................
गांधी जी का नाम किसने नहीं सुना ! विधान वाचक में बदलें।
https://brainly.in/question/8051651
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○