Hindi, asked by AnwitiRicha, 1 month ago

हंसने से आयु बढ़ती है-आप इस कथन से कहां तक सहमत हैं और क्यों ?

pls can someone answer this

Answers

Answered by Anonymous
41

नई दिल्ली: मॉर्निंग वॉक के दौरान पार्क में लोगों को नकली हंसी हंसते हुए जरूर देखा होगा. किसी के लिए यह नजारा अजीब हो सकता है लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से हंसना बेहद जरूरी है. हंसने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं होती. जब आप खुश होते हैं, टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान होती है. हल्की सी मुस्कराहट किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. 'लॉफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन', आज तक आपने केवल सुना होगा लेकिन, हम आपको उन फायदे के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से यह लाइन बिल्कुल सटीक बैठती है. तो आइए हंसने के फायदे के बारे जानें और खुल कर हंसे और लोगों को हंसाएं.

हंसने से हमारा ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है. ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं.

Answered by mamatasingh99999
31

Answer:

because laugh is important for our life

Similar questions