Hindi, asked by aishwaryagupta685, 9 months ago

हंसने से सारे दुख दूर हो जाते हैं आशु भाषण दीजिए​

Answers

Answered by akbarhussain26
4

Answer:

plz Mark me brainliest

Answered by rinkiverma6305
1

हा

Explanation:

हँसना सबसे अच्छी दवा है” निबंध Essay on Laughter.

आज का जीवन बहुत जटिल, कठिन और तनावपूर्ण हो गया है। ऐसे में कोई होना चाहिये जो हमे हँसाता रहे। रोज हम अखबार, टीवी, खबरों में देखते है कि कितने लोग हर दिन आत्महत्या कर लेते है।

इससे पता चलता है की आज इंसान कितना कमजोर हो गया है कि छोटी सी बात होने पर मौत को गले लगा लेता है। ऐसा कदम व्यक्ति तभी उठाता है जब वो अंदर से बहुत निराश और उदास हो। उसके जीवन में कोई खुशी न हो।

अब ये सिद्ध हो जाता है कि हमारे जीवन में “हँसने” की कितनी जरूरत है। जो लोग अक्सर हँसते रहते है वो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकाल लेते है। इसके विपरीत जो लोग अक्सर गंभीर या खामोश रहते है, जो हँसमुख नही होते वो छोटी सी समस्या आने पर परेशान हो जाते है। इसलिए कहते है की “हँसी कुदरत की सबसे बड़ी नेमत है”

इसलिए दोस्तों हँसना बहुत जरूरी होता है। सभी को खुश रहना चाहिये। आजकल टीवी में नये नये कॉमेडी शो आते रहते है जो हमे हँसाने का काम करते हैं। शाम को आदमी जब घर थका हारा आता है तो ऐसे कॉमेडी शो उसे बहुत राहत दिलाते है।

“कॉमेडी नाइट विद कपिल” Comedy Night with Kapil  इसी तरह का एक शो है। आजकल राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, जोनी लीवर, अरशद वारसी, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकारों का बहुत सम्मान होता है क्योंकि ये हमे हँसाने का मुश्किल काम करते है।  

हँसना, मुस्कुराना एक ईशवरीय वरदान है। जब हम किसी हँसते हुए व्यक्ति से मिलते है तो बहुत अच्छा लगता है। हम समझ जाते है कि सब कुछ ठीक है। इसके विपरीत अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते है जो बहुत गंभीर है तो लगता है कि कहीं कुछ गलत है। इसलिए हँसने को सभी लोग एक सकारात्मक बात मानते है।  इसलिए एक कहावत बनाई गयी है “लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन”

हँसने के क्या है फायदे/ हँसी का हमारे जीवन में महत्व IMPORTANCE OF LAUGHTER IN OUR LIFE-

यह एक प्राकृतिक दर्द निवारक दवा है। हँसने के दौरान हमारे शरीर में एंडोर्फिन नामक हॉरमोन निकलता है जो एक प्राकृतिक दर्द निवारक है। यह चिंता, डिप्रेशन, चिढ़चिडे व्यवहार, बदन दर्द, मांसपेशियों में दर्द को दूर करता है।

आशा है कि यह मदद करेगा ....

Similar questions