Hindi, asked by dishulverma13, 4 months ago

हंसपद चिह्न और लाघव चिह्न से क्या तात्पर्य है ?​

Answers

Answered by gunjanpawar
0

हंसपद  या त्रुटिबोधक चिन्ह

जब किसी वाक्य अथवा वाक्यांश में कोई शब्द अथवा अक्षर लिखने में छूट जाता है तो छूटे हुए वाक्य के नीचे हंसपद चिह्न (^) का प्रयोग कर छूटे हुए शब्द को ऊपर लिख देते हैं। यानी त्रुटिबोधक चिन्ह का प्रयोग लिखते समय किसी शब्द को भूल जाने पर किया जाता है ।

जैसे —  हमें रोजाना अपना कार्य ^ चाहिए ।

लाघव चिह्न

हिन्दी भाषा में किसी शब्द या वाक्य को संक्षिप्त रूप लिखने के लिए लाघव चिह्न (·) का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे- कृ.प.उ.= कृपया पृष्ठ उलटिए।

पं. = पंडित।

Similar questions