Hindi, asked by chanchalkhangar7144, 1 year ago

हंसवाहिनी शब्द में कौन सा समास है

Answers

Answered by Anonymous
10

here is ur answer

...

हंस वाहिनी शब्द में बहुव्रीहि समास है

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

hope it's helpful


Anonymous: hey
Anonymous: ji
Anonymous: Which class
Anonymous: 10th
Answered by Priatouri
9

हंसवाहिनी - हंस है वाहन जिसका अर्थात सरस्वती (बहुव्रीहि समास)

Explanation:

जब कभी भी दो या उससे अधिक शब्दों के मेल से एक नया सार्थक शब्द बनता है तो उसे समाज के नाम से जाना जाता है।

इस अर्थ में जब एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों में विभाजित किया जाता है तो उसे समास विग्रह कहा जाता है।

दिया गया शब्द बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।

बहुव्रीहि समास के कुछ उदाहरण इस प्रकार है:

  • लम्बोदर - लम्बा है उदर जिसका अर्थात् 'गणेश'।
  • नीलकण्ठ - नीला है कण्ठ जिसका अर्थात् 'शिव'।
  • महावीर - महान् वीर है जो अर्थात् 'हनुमान'।
  • दशानन - दस हैं आनन जिसके अर्थात् 'रावण'।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions