Social Sciences, asked by heenadev66, 6 months ago

हाशियाकरण की क्या क्या वजह हो सकती है​

Answers

Answered by shishir303
14

हाशियाकरण से तात्पर्य प्रक्रिया है, जिसमें किसी व्यक्ति या समूह को हाशिये यानी किनारे पर यानी अलग-थलग कर दिया जाता है। वह व्यक्ति या समूह समाज के केंद्र के मुख्य धारा से बिल्कुल अलग-थलग हो जाए।

हाशियाकरण की अनेक वजह हो सकती हैं, एक प्रमुख वजह गरीबी हो सकती है। गरीबी के कारण सामाजिक हैसियत कमजोर पड़ती है, जिसकी वजह से धनी लोगों का वर्चस्व बढ़ता जाता है और वह समाज में अपना प्रभुत्व हासिल करने के बाद गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा से बाहर धकेल देते हैं।

एक दूसरे कारण में कभी-कभी हाशियाकरण की वजह हाशियाई समूह के लोगों को अन्य दुश्मनी अथवा डर की भावना से समाज की मुख्यधारा से अलग कर देते हैं। धर्म का भेदभाव, जातिगत भेदभाव, भाषायी भेदभाव, क्षेत्रीय भेदभाव आदि अनेक कारण हाशियाकरण की एक वजह है।

आदिवासी समुदायों का हाशियाकरण विकास की प्रक्रिया की वजह से भी होता है, क्योंकि विकास के कारण सरकार प्राकृतिक संसाधनों और भूमि आदि पर अपना अधिकार स्थापित कर लेती है, जबकि आदिवासी इन्हीं जंगलों व प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहते हैं। इस कारण वह विस्थापित हो जाते हैं और समाज की मुख्यधारा से कट जाते हैं और हाशियाकरण की वजह हो सकते हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by 917807490780
0

Answer:

क्षक्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्क्ष्

Similar questions