Social Sciences, asked by shails4346, 1 year ago

हाशियाकरण' शब्द से आप क्या समझते हैं? अपने शब्दों में दो-तीन वाक्य लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
27

Answer with Explanation:

हाशियाकरण का साधारण अर्थ यह है कि आप समाज का मुख्य भाग नहीं है

उदाहरण के लिए यदि कक्षा में एक छात्र बाकी सभी छात्रों से अलग दिखता है तो वह हाशिऐ पर होता है‌‌। जब एक छात्र किन्हीं कारणों से अपने आप को कक्षा के साथ में जोड़ पाता तो वह हाशिऐ पर होता है। ‌ हाशियाकरण का अर्थ है कि कोई व्यक्ति किसी विषय के केंद्र में नहीं है‌। समाज के दबे हुए लोगों को हाशिए पर माना जाता है । भारत में बहुत अधिक जनसंख्या जाति के आधार पर अपने आप को हाशिऐ पर अनुभव करती हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आदिवासी लगातार हाशिये पर क्यों खिसकते जा रहे हैं? दो कारण बताइए।

https://brainly.in/question/11144846

अल्पसंख्यक और हाशियाकरण वाले हिस्से को दोबारा पढ़िए। अल्पसंख्यक शब्द से आप क्या समझते हैं?

https://brainly.in/question/11144850

Answered by kanhaiyajeewrs
3

Answer:-हाशियाकरण का मतलब ऐसा पिछड़ा सामाज जिन्हें समानता का अधिकार नही मिलता हैं!

हाशियाकरण का मतलब पिछड़ा बर्ग ,अनुसचित जाती या जनजाति या कुछ ऐसा सामाज जिसे ना तो शिक्षा का अधिकार है और ना ही कुछ और explanation :-

हाशियाकरण का तात्पर्य यह है की सामाज में पिछड़े को उन्हें मुखधारा में लाना है जिन्हें समाज मे सामान अवसर नही मिल पाता है !

हाशियाकरण का मतलब ही होता है ऐसा बर्ग ,या सामाज जो सामाज से पिछड़ा हुआ है ,उन्हें आज भी सामान अधिकार नही मिलता है ,परंतु फिर भी हमारे संविधान में सभी को समानता का अधिकार मिला हुआ है , उन्हें या तो जाती , नस्ल , धर्म या लिंग के आधार पर पुरातन समय से चले आ रहे वेदभाव के आधार पर ओ सामज़ से अलग - थलग पड़े हुए हैं !

Similar questions