Hindi, asked by vishwakarmaravina618, 17 days ago

होताह 1-16. क्या बड़े भाई के विवाह अवसर पर आप अपने मौसाजी को पत्र द्वारा या मोबाईल से सूचना देकर बुलाना चाहेंगे? लिखिए। । क्यों? 4 उत्तर P.T.O 5 7th/HM/Hindi​

Answers

Answered by itzblackhole
2

WZ 155 ,

प्रीतम पूरा,

नई दिल्ली,

प्रिय सखी नीलम,

तुम्हे जानकर बहुत ख़ुशी होगी की मेरी बहन कविता का विवाह इसी महीने की 22 तारीख को तय हुआ है। में तुम्हे यही बताने के लिए ये पत्र लिख रही हु। मेरी बहन के विवाह समारोह के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाता है। यह समारोह 22 दिसम्बर 2019 को नई दिल्ली के बुराड़ी में ट्रिवोली बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम 8 बजे तक शुरू हो जाएगा। तुम समय से पहुंच जाना मुझे बड़ी खुशी होगी। हम जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आपकी सम्मानित उपस्थिति के लिए तत्पर हैं।

तुम्हारी मित्र

riya

Similar questions