Hindi, asked by aditi7656, 8 months ago

हाट का पर्यायवाची शब्द क्या होता है?​

Answers

Answered by dahiyamuskan073
0

Answer:

hat ya heart

heart ka to हृदय, उर,

Answered by franktheruler
0

हाट का पर्यायवाची शब्द होता है बाजार

  • हाट का पर्यायवाची शब्द है बाजार। बाज़ार ऐसी जगह है जहां रोजमर्रा काम आने वाली हर वस्तु मिलती है। तरह तरह के रंग बिरंगे कपड़े, बर्तन, जूते, खिलौने आदि। कई गांवों में हर सप्ताह का हाट लगता है।
  • आज भी गांवों में सप्ताह में किसी निश्चित दिन निश्चित स्थान पर बाज़ार लगता है जिसे हाट कहते है जैसे कहीं पर मंगलवार के दिन हाट लगता है तो उसे मंगल बाजार कहते है , यदि शनिवार के दिन हाट लगता है तो उसे शनिवार बाज़ार कहते है।
  • पर्यायवाची शब्द को समानार्थी शब्द भी कहते है।
  • पर्यायवाची शब्द का अर्थ है समान अर्थ वाले शब्द।
  • हिंदी लेखन में पर्यायवाची शब्दों में प्रयोग से लेख अधिक प्रभावशाली लगता है।

समानार्थी शब्दों के अन्य उदाहरण

  • सूर्य - रवि, भास्कर
  • रात - रात्रि
  • अपमान - बेइज्जती
  • घास - तृण
  • अधिक - ज्यादा
  • पानी - जल
  • शहर - नगर
  • राजा - सम्राट
  • मित्र - दोस्त
  • प्रेम - प्यार
  • अभिमान - गर्व
  • प्रकाश - रोशनी
  • अंधकार - तम

#SPJ2

और जाने

https://brainly.in/question/9905599?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

https://brainly.in/question/10000727?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

Similar questions