History, asked by johnmohanta3410, 1 year ago

. 'हितोपदेश' के लेखक है?-
(A) बाणभट्ट
(B) भवभूति
(C) नारायण पंडित
(D) विष्णु शर्मा

Answers

Answered by karniga8
2

the option c is the answer

Answered by subhashnidevi4878
2

(C) सही विकल्प है

हितोपदेश के रचयिता ''नारायण पण्डित'' हैं।

स्पष्टीकरण:

हितोपदेश के रचयिता ''नारायण पण्डित'' हैं।

हितोपदेश भारतीय जन-मानस तथा परिवेश से प्रभावित उपदेशात्मक कथाएँ हैं।

हितोपदेश की कथाएँ अत्यन्त सरल व सुग्राह्य हैं। विभिन्न पशु-पक्षियों पर आधारित कहानियाँ इसकी खास विशेषता हैं। रचयिता ने इन पशु-पक्षियों के माध्यम से कथाशिल्प की रचना की है जिसकी समाप्ति किसी शिक्षापद बात से ही हुई है। पशुओं को नीति की बातें करते हुए दिखाया गया है। सभी कथाएँ एक-दूसरे से जुड़ी हुई प्रतीत होती हैं।

Similar questions