Social Sciences, asked by kumarnaveen79454, 6 months ago

हिटलर अपने भाषणों में क्या-क्या वादे करता था?
Answer:
स्वास्तिक छपे लाल झड़े, नात्सी सैल्यूट और भाषणों के बाद खास अंदाज़ में तालियों की गड़गड़ाहट- ये सारी चीज़े शक्ति प्रदर्शन का हिस्सा थी।​

Answers

Answered by Anonymous
1

नाज़ी नेता एडॉल्फ हिटलर का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें हिटलर दर्शकों को संबोधित करते हुए दीखते है। यह कथित तौर पर उनके भाषणों में से एक है जो उन्होंने 1936 में जर्मनी के एसेन में क्रुप फैक्ट्री में दिया था। वीडियो के साथ उपशीर्षक हैं, जिसके अनुसार हिटलर कह रहे हैं, “मैंने अपने देश की सेवा के लिए सब कुछ छोड़ा। मैं यहां किसी पद के लिए नहीं, बल्कि जिम्मेदारी के लिए हूं। हमारे देश के भविष्य के लिए उठाए गए हर कदम की मेरी जिम्मेदारी है। अगर मैं गलत हूं तो बिना किसी से डरे, मुझे जिंदा जला दो।” (अनुवाद)

Similar questions