हिटलर की नाजी सेना ने ब्रिटिश नेवी की कमर तोड़ने के लिए हमला कब किया था?
Answers
Answered by
5
78 साल पहले हिटलर की नाजी सेना ने ब्रिटिश नेवी की कमर तोड़ने के लिए हमला किया था
1940 मे जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर की नाजी सेना ने ब्रिटिश सेन पर हवाई हमले किए थे। हिटलर का मानना था कि ब्रिटिश नेवी को कमजोर करना है तो उसे उसके आसमान में मात देनी होगी। इसी नीति के तहत जर्मन वायुसेना लुफ्त्वाफ ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन पर चढ़ाई कर दी थी। ब्रिटिश पीएम विंस्टन चर्चिल ने तीन हफ्ते पहले इस युद्ध को ‘ब्रिटेन की लड़ाई’ का नाम दिया था। इस युद्ध में ब्रिटिश वायुसेना, जर्मन वायुसेना के मुकाबले काफी कमजोर थी। ब्रिटिश वायु मंत्रालय ने पहले हमले के बाद दावा किया कि जवाबी हमले में ब्रिटिश वायु सेना ने 14 जर्मन विमानों को मार गिराया और 23 को क्षति पहुंचाई। दूसरी तरफ, हिटलर का यह अंदाजा गलत निकला कि ब्रिटिश नौसेना से पार पाने के लिए पहले उसकी वायुसेना को पस्त करना जरूरी है। दोनों ओर से लड़ाई उनकी राजधानियों पर हमले तक पहुंच गई।
ब्रिटेन ने इस युद्ध में दुनिया में पहली बार रडार का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से जर्मन वायुसेना की ताकत सीमित हो गई। इसी कारण ब्रिटेन युद्ध जीत सका।
1940 मे जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर की नाजी सेना ने ब्रिटिश सेन पर हवाई हमले किए थे। हिटलर का मानना था कि ब्रिटिश नेवी को कमजोर करना है तो उसे उसके आसमान में मात देनी होगी। इसी नीति के तहत जर्मन वायुसेना लुफ्त्वाफ ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन पर चढ़ाई कर दी थी। ब्रिटिश पीएम विंस्टन चर्चिल ने तीन हफ्ते पहले इस युद्ध को ‘ब्रिटेन की लड़ाई’ का नाम दिया था। इस युद्ध में ब्रिटिश वायुसेना, जर्मन वायुसेना के मुकाबले काफी कमजोर थी। ब्रिटिश वायु मंत्रालय ने पहले हमले के बाद दावा किया कि जवाबी हमले में ब्रिटिश वायु सेना ने 14 जर्मन विमानों को मार गिराया और 23 को क्षति पहुंचाई। दूसरी तरफ, हिटलर का यह अंदाजा गलत निकला कि ब्रिटिश नौसेना से पार पाने के लिए पहले उसकी वायुसेना को पस्त करना जरूरी है। दोनों ओर से लड़ाई उनकी राजधानियों पर हमले तक पहुंच गई।
ब्रिटेन ने इस युद्ध में दुनिया में पहली बार रडार का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से जर्मन वायुसेना की ताकत सीमित हो गई। इसी कारण ब्रिटेन युद्ध जीत सका।
Similar questions