Social Sciences, asked by vishalkumar78044, 5 months ago

हिटलर ने किस खेल का महिमामंडन किया था​

Answers

Answered by shishir303
0

हिटलर ने मुक्केबाजी यानी बॉक्सिंग खेल का महिमामंडन किया था।

जब हिटलर जर्मनी की सत्ता पर काबिज हो गया तो उसने जर्मनी बच्चों में ‘अच्छे जर्मन’ बनाने के लिए एक जर्मन शिक्षा प्रक्रिया शुरू की थी। जिसके अंतर्गत बच्चों के मन में यहूदी विरोधी विचारधारा भर दी जाती थी। पाठ्य पुस्तकों में भी यहूदी और जिप्सियों के विरुद्ध बच्चों के मन में जहर भरा जाता।

जर्मनी के बच्चों और युवाओं को राष्ट्रीय समाजवाद की भावना से युक्त कराने के लिए हिटलर अनेक युवा संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी थी और युवा संगठनों में मुक्केबाजी की कला सिखाई जाती थी। हिटलर के अनुसार मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) के प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर आक्रामकता आती है, और उनमें फौलादी इरादे पैदा होते हैं। मुक्केबाजी से बच्चा ताकतवर और मजबूत बनता है। इसलिए हिटलर ने मुक्केबाजी के खेल का महिमामंडन किया और अपने शासन में शिक्षा पाठ्यक्रम में मुक्केबाजी के खेल को अनिवार्य कर दिया था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
0

Answer:

Bro i want to be your sister

do you accept ??

Explanation:

Similar questions