Hindi, asked by gaurav6421, 11 months ago

हिंदी अध्यापिका को शिक्षक-दिवस पर बधाई पत्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
208

दीपक  

शिमला.

प्रिय दीपक शिक्षक,  

आज शिक्षक-दिवस पर में आपको इस पत्र के माध्यम से वधाई देना चाहता हूँ अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।. आप इस दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा शिक्षक हो। जो चीज आपको अलग बनाती है, वह है मुझ पर आपका अटूट विश्वास। यह मुझ पर आपके विश्वास के कारण है कि मैंने वह हासिल किया है जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था। आपने आज मुझे हिंदी के विषय में काबिल बनाया, में आज हिंदी का लेखक बन गया हूँ .आज में हिंदी की पुस्तके लिख सकता हूँ. हरचीज के लिए धन्यवाद। आप उस मोमबत्ती की तरह है जो स्वयं जला कर दूसरों को रोशनी देते है। अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।

आपका शिष्य,

अरुण

Answered by Priatouri
96

राजकीय कन्या विद्यालय

राजौरी गार्डन,

नई दिल्ली,

05.09.2019

प्रिय अध्यापिका जी,

सादर नमन,

यह पत्र मैं आप को शिक्षक दिवस की बधाई देने के लिए लिख रही हूँ I आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं I मैं आपकी कक्षा की छात्रा हूँ मेरा नाम निशा है I अध्यापिका जी मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ कि आपकी वजह से मेरी रुचि हिंदी भाषा में हो पाई I आज के युग में सभी अंग्रेजी भाषा को अधिक महत्व देते हैं किंतु आपकी शिक्षा के की वजह से मैं अपने आपको हिंदी भाषा से जोड़ना चाहती हूँ I मैं चाहती हूँ कि मैं अपनी आगे की शिक्षा हिंदी भाषा में ग्रहण करूं I इस फैसले को लेने में आपने मेरी बहुत सहायता की है मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी I आप को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां हो I

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद I

आपकी शिष्या,

निशा

Similar questions