Hindi, asked by sejalshakya98, 8 months ago

हिंदी अध्यापक के पद के लिए शिषा निदेशक के नाम आवेदन पत्र लिखिए​

Answers

Answered by payalbhagwat8
3

Answer:

सेवा में,

शिक्षा निदेशक,

लखनऊ।

विषय : सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन पत्र।

hindi shikshak ke liye aavedan patra

महोदय,

दिनांक 11 मार्च 2018 के हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित आपके विज्ञापन के उत्तर में मैं हिंदी में सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर रहा हूं। मेरी शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य जानकारियों का विवरण इस प्रकार है।

नाम राजेश सिंह

पिता का नाम मुन्नालाल सिंह

जन्मतिथि 4-10-1988

स्थाई पता 9/18 श्यामनगर, मेरठ।

शैक्षणिक योग्यताएं :

हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, कला

यू.पी. बोर्ड

बी.ए.

2008

496/800

62%

हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र

झांसी विश्वविद्यालय

बी.एड

2009

500/700

71.4%

संस्कृत, नागरिकशास्त्र

झांसी विश्वविद्यालय

अन्य गतिविधियाँ : विद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में पुरष्कार विजेता, कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सफल संचालन का अनुभव।

स्थाई पता : 9/18 श्यामनगर, मेरठ।

मेरी अध्यापन में अत्यधिक रुचि है। यदि आपने इस पद का उत्तरदायित्व मुझे सौंपा तो मैं पूर्ण निष्ठा से उसका निर्वाह करूंगा तथा कभी शिकायत का अवसर नहीं दूंगा।

सेवा का अवसर प्रदान कर कृतार्थ करें.

धन्यवाद !

भवदीय

राजेश सिंह

संलग्न प्रमाणपत्र : (1) हाईस्कूल (2) इंटरमीडिएट

(3) बी.ए. (4) बी.एड

Similar questions