Hindi, asked by kv143kewal242, 1 month ago

हिंदी भाषा अपनी किस शक्ति से वृद्धि को पा रही है​

Answers

Answered by shishir303
0

⟳  हिंदी भाषा अपनी किस शक्ति से वृद्धि को पा रही है​ ❔

➲ ❝हिंदी अपनी ग्रहण क्षमता से वृद्धि  पा रही है। हिंदी भाषा मे अन्य भाषा के शब्द बेहद सरलता से ग्रहण कर लिये जाते हैं, इस कारण हिंदी भाषा दूसरों भाषा के शब्दों के लिये लचीली बनी हुई है। ये ही उसकी विशेषता है, ये ही उसकी शक्ति है, इसी से वो वृद्धि कर रही है।

किसी भाषा के लिये आवश्यक है कि वो लचीली हौ, और समय के वाले होने वारे परिवर्तन को सहजता से स्वीकार करे। हिंदी भाषा मे अद्भुत ग्रहण क्षमता है, इसी कारण मूल रूप से संस्कृत से जन्मी होने के कारण भी हिंदी भाषा मे अरबी, फारसी उर्दू, अंग्रेजी तथा कई अन्य देशी बोलियों केअनेक शब्दों की भरमार है, जो हिंदी को विविधता से भरी बनाते हैं। इसी कारण हिंदी की निरंतर वृद्धि हो रही है। हालाँकि यहाँ पर ये ध्यान देने वाली बात होगी कि अन्य भाषाओं के शब्दों को ग्रहण करते करते हिंदी अपने शुद्ध और मूल स्वरूप को भी बचाये  रखे, नही तो दूसरी भाषाओं के शब्दों को ग्रहण करते-करते असली हिंदी कहीं खो न जाये।❞

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions