Hindi, asked by dadduthakur100, 2 months ago

हिंदी भाषा जनता का प्रतिनिधि kavi किसे कहा जाता है​

Answers

Answered by llTrueFriendll
10

'श्री मैथिलीशरण गुप्त राष्ट्रीय जागरण की चेतना के वाहक थे।" सोदाहरण समझाइए। अथवा “सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' को युग प्रतिनिधि माना जाता है।"

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- हिंदी भाषा जनता का प्रतिनिधि कवि किसे कहा जाता है ?

उतर :- हिंदी भाषा जनता का प्रतिनिधि कवि तुलसीदास को कहा जाता है l

व्याख्या :-

  • तुलसीदास जी के बारे में यह कथन आचार्य शुक्ल जी ने कहा था कि, हिंदी भाषा में जनता के प्रतिनिधि कवि तुलसीदास ही है l
  • तुलसीदास जी श्री राम के परम भक्त थे l
  • उन्होंने रामचरितमानस नामक ग्रंथ की रचना की थी l
  • वह हमारे हिंदी साहित्य के महान सन्त कवि थे ।

यह भी देखें :-

2.तुलसीदास ने कौन सा दीपक हृदय में रखने की बात की है ? *

1 point

राम जी के नाम रूपी दीपक की

शिव जी के नाम रूपी दीपक क...

https://brainly.in/question/40400399

Similar questions