Political Science, asked by riyarajriyaraj71, 3 months ago

हिंदी छत्तीसगढ़ का शिमला किसे कहते हैं ​

Answers

Answered by rohitraj620398
0

Answer:

सरगुजा जिले में विंध्य पर्वतमाला पर समुद्रतल से करीब साढ़े तीन हजार फीट की ऊंचाई पर बसे मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है।

Explanation:

Answered by umarautia3532
0

छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट को कहा जाता है जो अम्बिकापुर से लगभग ४५ किलोमीटर की दूरी पर है।

आक्टोबर के महीने में यहाँ टाउ की नीली लहलहाती फसल पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण है। इसके अतिरिक्त यह तिब्बती लोगों और बुद्ध मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है।

एक और प्रसिद्ध जगह “उल्टा-पानी” भी है जहां पानी गुरुत्वाकर्षण के विरुद्ध नीचे से ऊपर की ओर बहती हुई प्रतीत होती है।वहाँ जाते समय वाहन स्वयं हीं अर्थात् बिना ऐक्सेलरेटर दबाए हीं चलते हैं। यह चुम्बकीय प्रभाव के कारण हो सकता है।

यहाँ कई प्राकृतिक झरने एवं दलदली भूमि है जो यहाँ का मुख्य आकर्षण है।

Similar questions