Hindi, asked by piyanshu70, 2 months ago

हिंदी फिल्म जगत में कौन-कौन सी पत्रिका चलन में है ​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ हिंदी फिल्म जगत में कौन-कौन सी पत्रिका चलन में है ​?

✎...  हिंदी फिल्म जगत की मुख्य पत्रिकायें है, मायापुरी, फिल्मी दुनिया, फिल्म फेयर, स्टारडस्ट आदि।

मायापुरी और फिल्म फेयर हिंदी फिल्म जगत की बेहद पुरानी पत्रिकायें है। मायापुरी दिल्ली से प्रकाशित होती है, और ये हिंदी भाषा की सबसे प्रमुख फिल्मी पत्रिका है। फिल्म फेयर टाइम्स ग्रुप की पत्रिका है, जो मुंबई से प्रकाशित होती है। ये अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में प्रकाशित होती है। पहले ये केवल अंग्रेजी में ही प्रकाशित होती थी। बाद में इसका हिंदी संस्करण भी आने लगा।

स्टारडस्ट भी एक प्रमुख फिल्मी पत्रिका है। जो हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित होती है। फिल्मी दुनिया एक बेहद पुरानी और लोकप्रिय फिल्मी पत्रिका है, जिसका प्रकाशन शायद अब बंद हो चुका है।

इससे हिंदी फिल्म जगत अनेक पत्रिकायें प्रकाशित होती थीं, जिनका प्रकाशन डिजिटल क्रांति आने के बाद या तो बंद हो गया या वे बहुत कम प्रचलन में हैं। जिनमें फिल्मी कलियां, ज़ी, चित्रलेखा, रंगभूमि आदि के नाम प्रमुख हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हिंदी वेब जगत में कौन-कौन सी पत्रिकाएं चलन में है​>

https://brainly.in/question/41211028

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions