Hindi, asked by pavithra2516, 7 months ago

हिंदी हमारा राष्ट्रभाषा पर एक भाषण​

Answers

Answered by rishukumari34
3

भाषा के द्वारा मनुष्य अपने विचारों को आदान-प्रदान करता है । अपनी बात को कहने के लिए और दूसरे की बात को समझने के लिए भाषा एक सशक्त साधन है ।

जब मनुष्य इस पृथ्वी पर आकर होश सम्भालता है तब उसके माता-पिता उसे अपनी भाषा में बोलना सिखाते हैं । इस तरह भाषा सिखाने का यह काम लगातार चलता रहता है । प्रत्येक राष्ट्र की अपनी अलग-अलग भाषाएं होती हैं । लेकिन उनका राज-कार्य जिस भाषा में होता है और जो जन सम्पर्क की भाषा होती है उसे ही राष्ट्र-भाषा का दर्जा प्राप्त होता है ।

भारत भी अनेक रज्य हैं । उन रध्यों की अपनी अलग-अलग भाषाएं हैं । इस प्रकार भारत एक बहुभाषी राष्ट्र है लेकिन उसकी अपनी एक राष्ट्रभाषा है- हिन्दी । 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को यह गौरव प्राप्त हुआ । 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना संविधान बना । हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया । यह माना कि धीरे-धीरे हिन्दी अंग्रेजी का स्थान ले लेगी और अंग्रेजी पर हिन्दी का प्रभुत्व होगा ।

आजादी के इतने वर्षो बाद भी हिन्दी को जो गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त होना चाहिए था वह उसे नहीं मिला । अब प्रश्न यह उत्पन्न होता है कि हिन्दी को उस का यह पद कैसे दिलाया जाए ? कौन से ऐसे उपाय किए जाएं जिससे हम अपने लक्ष्य तक पहुँच सकें ।

यद्यपि हमारी राष्ट्र भाषा हिन्दी है, परन्तु हमारा चिंतन आज भी विदेशी है । हम वार्तालाप करते समय अंग्रेजी का प्रयोग करने में गौरव समझते हैं, भले ही अशुद्ध अंग्रेजी हो । इनमें इस मानसिकता का परित्याग करना चाहिए और हिन्दी का प्रयोग करने में गर्व अनुभव करना चाहिए । हम सरकारी कार्यालय बैंक, अथवा जहां भी कार्य करते हैं, हमें हिन्दी में ही कार्य करना चाहिए ।

निमन्त्रण-पत्र, नामपट्‌ट हिन्दी में होने चाहिए । अदालतों का कार्य हिन्दी में होना चाहिए । बिजली, पानी, गृह कर आदि के बिल जनता को हिन्दी में दिये जाने चाहिए । इससे हिन्दी का प्रचार और प्रसार होगा । प्राथमिक स्तर से स्नातक तक हिन्दी अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जानी चाहिए ।

जब विश्व के अन्य देश अपनी मातृ भाषा में पढ़कर उन्नति कर सकते हैं, तब हमें राष्ट्र भाषा अपनाने में झिझक क्यों होनी चाहिए । राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्र-व्यवहार हिन्दी में होना चाहिए । स्कूल के छात्रों को हिन्दी पत्र-पत्रिकाएं पढ़ने की प्रेरणा देनी चाहिए । जब हमारे विद्यार्थी हिन्दी प्रेमी बन जायेंगे तब हिन्दी का धारावाह प्रसार होगा ।

Hope it helps you !!!!!!

Answered by radheradhe12
2

हिंदी है हम वतन है प्रथम वश यह जानना बहुत आवश्यक है कि राष्ट्रभाषा होती क्या है वह भाषा जो एक देश के अधिकतर लोगों द्वारा बोली रहे उसे राष्ट्रभाषा कहते हैं भारत को जब आजादी मिली तो यह चर्चा होने लगी कि भारत की राष्ट्रभाषा क्या होगी तो सब ने मिलकर कहा कि हिंदी ज्यादातर लोगों द्वारा बोली जाती है इसीलिए हिंदी को वर्ष 1949 को 14 सितंबर को हमारे संविधान के अनुच्छेद 343 द्वारा राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया अब हम यह Jante हैं कि हिंदी की क्या-क्या विशेषताएं हैं हिंदी एक सरल और वैज्ञानिक भाषा है अर्थात जैसी बोली जाती है वैसी ही यह लिखी जाती है इसकी लिपि देवनागरी है हिंदी को पढ़ना तथा लिखना दोनों ही बहुत सरल है हिंदी विश्व की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में का दूसरा स्थान है जो कि हमारे लिए एक बहुत गर्व की बात है आपको जानकर और भी खुशी होगी कि हर वर्ष हिंदी दिवस विश्व में 10 जनवरी को मनाया जाता है हिंदी भारत की संपर्क भाषा है तथा राजकाज की भाषा का दर्जा भी हिंदी को प्राप्त है लेकिन आजकल हम देख रहे हैं कि कुछ लोग विदेशी सभ्यताओं से ज्यादा प्रभावित होकर अपने देश की भाषा को छोड़ते जा रहे हैं तथा अंग्रेजी को अपनी मातृभाषा के रूप में मानने लगे हैं हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने सब प्रथम वर्ष हिंदी को बोलना ही सीखा था तथा यह हमारी प्यार व प्रेम की भाषा है इसलिए एक हिंदुस्तानी होने के नाते हमें अपनी राष्ट्रभाषा को सही सम्मान देना चाहिए था तथा सदैव इसका प्रयोग करना चाहिए अंत में मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं की मातृभाषा तथा मातृभूमि स्वर्गादपि गरीयसी अर्थात मातृभाषा तथा मातृभूमि स्वर्ग से भी प्यारे होते हैं धन्यवाद

Similar questions