Hindi, asked by Anvi2020, 4 months ago

हिंदी के १०० (100) नय शब्द और उनके अर्थ लिखें ।

Answers

Answered by divyasinghajaykumar
3

Explanation:

अर्थवान - प्रयोजनयुक्त

अवगत - जानकारी

उजागार - प्रकट, प्रकाशित, सामने आना

अखण्डता - खंडित न होनेवाला / नहीं बटने वाला

आपूर्ति - भरना / संतुष्टि

अभियान - दल बल सहित चल पड़ना / सैनिक आक्रमण, चढ़ाई

श्रमजीवी - श्रम से जीविका चलानेवाला / मेहनत से जीविका चलानेवाला

संवाहक - ले जानेवाला / वाहक

प्रजातिया - जीव के विभिन्न प्रकार की जातियां

निर्वाह - वहन करना / निबाहना

पुख्ता - पक्का / मजबूत

संवर्ग - अपनी ओर समेटना / अपने लिए बटोरना

फीसदी - प्रतिशत / प्रति सैकड़ा / हर सैकड़े पर

व्यापक - विस्तृत / चारों ओर फैला हुआ / छाया हुआ

त्वरित - बहुत जल्द

समीक्षा - अच्छी तरह देखने की क्रिया / छानबीन या जाँच-पड़ताल

मानदेय - किसी कार्य / सेवा के बदले दिया जाने वाला धन

निजात - छुटकारा पाना

अंकक्षेण - बही खातों की जाँच / लेखा-परीक्षण

प्रावधान - नियम / कानून / व्यवस्था / किसी कानून के साथ कोई शर्त रख देने का कार्य

प्रायोजन - किसी व्यक्ति या व्यावसायिक समूह (कंपनी) द्वारा अपने उत्पाद के प्रचार हेतु कार्यक्रम

प्रायोजक - रेडियो, दूरदर्शन आदि के कार्यक्रम को आर्थिक सहयोग देने वाली वह कंपनी जिसके बदले उसके उत्पादों का विज्ञापन किया जाता है.

अहमियत - महत्व / गंभीरता / वजनदारी

निस्तारण - निकालने की क्रिया / बंधनों से छुटकारा

निवारण - रोकने, हटाने या दूर करने की क्रिया या अवस्था / निवृत्ति / छुटकारा / किसी को बढ़ने या फैलने से रोकना.

वरीयता - रैंकिंग / वरीय होने का भाव / श्रेष्ठता / अधिमान्यता

अवसंरचना - इंफ्रास्ट्रक्चर / मूलभूत भौतिक एवं संगठनात्मक संरचना

चेतावनी - आगाह / धमकी

संसाधन - काम की तैयारी / आयोजन / भरण-पोषण, विकास आदि की सामग्री.

सघन - घना / गझिन / ठोस

वृष्टि - आकाश से जल बिंदुओं का गिरना / वर्षा / बारिश

भागीदारी - हिस्सेदारी

विसर्जित - जिसका विसर्जन हुआ हो / त्यागा हुआ / छोड़ा हुआ

सुमेलित - मिलता जुलता / मैचिंग

भयावह - डरावना / भयानक स्थिति

आंकड़ा - संख्या, विशेष रूप से जो आधिकारिक आंकड़ों का हिस्सा है या किसी कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन से संबंधित है.

प्रविष्ट - जिसका प्रवेश हो चुका हो / अंदर गया हुआ / घुसा हुआ.

पारदर्शिता - पदार्थों के आर-पार देखे जा सकने का गुण या क्षमता / ट्रांसपरेंसी.

स्वावलम्बी - अपने ही सहारे पर रहनेवाला / सेल्फ मेड

जबाबदेही - उत्तरदायित्व / जिम्मेदार

विविरणात्मक - जो किसी प्रकार के विवरण से संबंध रखता हो और उसमें सहायक हो

ज्ञापन - जताना, बताना / प्रकट करना.

उपागम - पास आना / घटित होना.

समन्वय - नियमित क्रम /संयोग.

भूमिगत - छुप जाना / भूमि के अंदर छिपा

विपणन - विक्रय / व्यापार

वितरण - बांटना

दोहन - प्राकृतिक संसाधनों, जैसे- वन्य संपदा या खनिज आदि का अनियंत्रित उपयोग / किसी का शोषण करना / लूटपाट

अवरूद्ध - रुकावट / बाधा

सहभागी - समान रूप से भागीदार / हिस्सेदार / साझीदार

इतिश्री - समाप्ति / अंत / पूर्णता

सर्वांगीण - जो सभी अंगों से युक्त हो / सभी अंगों से संबंधित / समस्त शरीर में व्याप्त.

संक्रामक - जो रोग संसर्ग आदि से जल्दी फैलता है / जो हवा, पानी आदि के संक्रमण से फैलता है.

परिकल्पना - मन में किसी बात को गढ़ लेना / ऐसी बात प्रस्तुत करना जो अभी प्रमाणित न हुई हो पर हो सकती हो.

घनिष्ठ - निकटतम / समीप का / मित्रता.

बीड़ा - ज़िम्मेदारी / भार / किसी बहुत कठिन काम करने के लिए किया गया सार्वजनिक संकल्प

पंजीकरण - नाम की सूची में नाम का लिखा जाना

निष्पादित - नियम, आदेश आदि के अनुसार किसी कार्य को निष्पन्न करना / तामील / एग्ज़िक्यूशन

संप्रषेण - भेजना / पहुँचाना (जैसे—विद्युत् संप्रेषण, प्रकाश संप्रेषण).

विमर्श - विचार, विवेचन / परीक्षण.

हितग्राहियों - लाभार्थी / ग्रैच्युटी के रूप में दिए गए, के रूप में, लाभार्थी उपहार.

आधारभूत - मौलिक / आधारिक

चुनिंदा - चुना हुआ / श्रेष्ठ / उत्तम.

निगरानी - देख-भाल / निरीक्षण

सहयोजित - सहायतार्थ मिलाया गया / आमेलित / जोड़ा हुआ / विनियुक्त.

संचयन - संचय या एकत्र करने की क्रिया या भाव / जमा होना या इकट्ठा होना.

सार्थक - जिसका कुछ अर्थ हो / किसी प्रयोजन या उद्देश्य को पूरा करने वाला

जनकेन्द्रित - जनता के अनुसार / मुख्यतः जनता

समेकित - एकीकृत / समेकन किया गया।

समुदाय - समूह; झुंड़ / किसी समाज, वर्ग, जाति, बिरादरी आदि के लोगों का समूह.

मुद्रित - मुहर किया हुआ / छापा हुआ

पद्धति - एक विशेष प्रकार का तरीका / प्रविधि / प्रणाली / रिवाज रीति / तरीका / ढंग / शैली.

सम्बल - सहारा / सहायक वस्तु.

वनस्पतिक - ज़मीन से उगनेवाले पेड़, पौधे, लताएँ आदि

अभिनव - बिल्कुल नया / आधुनिक ढंग का.

श्राव - टपकना / क्षरण / बहाव

प्रकोप - बहुत अधिक क्रोध का भाव / क्षोभ 7 बीमारी को बढ़ाने वाला ज़ोर / शरीर के वात, पित्त आदि में विकार होना जिससे रोग होते हैं.

निर्वहन - निबाहना / निभाना

संस्करण - शुद्ध करना / ठीक करना / दुरुस्त करना या सुधारना / पुस्तकों आदि की एक तरह की एक बार में होने वाली छपाई.

पाबंद - किसी नियम, वचन, समय या सिद्धांत आदि का पूर्ण रूप से पालन करने वाला या मानने वाला.

उपयुक्त - जैसा होना चाहिए वैसा / योग्य; उचित

उन्नयन - ऊपर की ओर ले जाना या उठाना / उन्नति की ओर ले जाना.

दूषित - गंदा

स्वेच्छा - अपनी मर्जी से

समागम - नज़दीक या पास आना / आगमन / सामने आना / मिलना / एकत्र होना

बहुतायत - अधिक या बहुत होने का भाव / अधिकता / प्रचुरता

संपादक - पुस्तक या सामयिक पत्र आदि को संशोधित कर प्रकाशन के योग्य बनाने वाला व्यक्ति / दैनिक पत्र आदि का संचालन या संपादन करने वाला व्यक्ति /एडिटर

आकलन - . अनुमान / व्यय आदि के विषय में पहले से अनुमान लगाना.

प्रवक्ता - अच्छी तरह समझाकर कहने वाला व्यक्ति

सौजन्य - सुजन का भाव / उदारता / कृपा से

असामाजिक तत्व - समाज के खड़ाब लोग / गुंडा

विश्लेष्य - जिस वस्तु के अंगों को पृथक किया गया हो

अनुसंधन - खोज

तथ्य - सत्य, सच्ची बात

प्रसार - फैलाव

नैसर्गिक - स्वाभाविक, सहज

विधि - कार्य करने का ढंग

एकरूपता - समानता

चिन्तन - विचार

अनुसंधन - खोज.

please follow me and mark me as a brainlinst

Similar questions