Hindi, asked by saksham29yadav, 1 month ago

हिंदी के अधिकाधिक हिंदी फिल्मों के जल प्रचलन में योगदान में एक लेख लिखिए​

Answers

Answered by farhan55647fa
0

Answer:

हिन्दी के प्रचार-प्रसार में सिनेमा और मीडिया का योगदान बहुत ही अतुल्य रहा है। हिन्दीतर भाषी क्षेत्रों में सिनेमा और मीडिया ने हिन्दी को जीवनदान दिया है। आज आप भारत के किसी भी कोनें में पहुँच जाएँ वे हिन्दी इसलिए समझ पाते हैं कि उन्होने उसे फिल्मों अथवा अन्य मनोरंजन के माध्यम से देखा व सुना है ।

Answered by dharmbir04698
2

Explanation:

न्यूयॉर्क (भाषा): शायर और गीतकार गुलजार के मुताबिक हिन्दी के प्रचार-प्रसार में फिल्मों ने साहित्य अकादमियों और नेशनल बुक ट्रस्ट से ज्यादा योगदान दिया है। गुलजार ने 8वें विश्व हिंदी सम्मेलन के तहत 'हिन्दी के प्रचार प्रसार में हिन्दी फिल्मों की भूमिका' सत्र की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की। सम्मेलन के अब तक हुए 7 सत्रों में उद्घाटन समारोह के बाद सबसे ज्यादा प्रतिनिधियों की रूचि इसी सत्र में देखने को मिली। हालांकि सत्र में आयोजक अंतिम समय तक संचालक और फिल्मकार जगमोहन मूंदड़ा जैसे लोगों के आने का इंतजार करते रह गए।

Similar questions