Hindi, asked by anmolpreetkaur012, 2 months ago

हिंदी के अध्यापक की कमी को पूरा करने के लिए प्रधानाचर्य को आवेदन पत्र लिखिए​

Answers

Answered by pie96407
0

Answer:

सेवा मे,

माननीय महोदय/महोदया,

स्कूल का पूरा नाम,

एड्रेस.

विषय : स्कूल टीचर के लिए आवेदन

श्रीमान/श्रीमती ,

मैंने कल ही अखबार में इश्तिहार देखा, उसमे आपके स्कूल का विज्ञापन देखा, जिसमे आपको 2 अध्यापको की जरुरत है ऐसा लिखा गया है। मैंने ABC यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि हासिल की है। मेरे अध्ययन का प्रमुख क्षेत्र हिंदी था और मुझे हिंदी से संबंधित लगभग सभी विषयों पर अच्छी पकड़ है। मेरे पास शिक्षण के लिए जुनून है और मैंने बच्चों के लिए समर स्कूल के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाया है। मुझे आशा है कि आप मुझे शॉर्टलिस्ट करेंगे और मुझे मेरे सपनों का सच करने का मौका देंगे। मेरा Resume और डिग्री सर्टिफिकेट आवेदन के साथ जुड़ा हुआ है। कृपया मुझे अपनी अच्छी प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ाने का अवसर दें मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!

पूरा नाम,

मोबाइल नंबर,

ईमेल एड्रेस.

Explanation:

make me brilliant please

Similar questions