Hindi, asked by sharmariya5651, 7 hours ago

हाथी की चाल तेज होती है सही या गलत​

Answers

Answered by pratibhanidhi88683
0

Answer:

galat

Explanation:

hathi ka chal tej nahi hots

Answered by franktheruler
0

हाथी की चाल तेज होती है यह गलत है

  • हाथी सृष्टि का सबसे भारी प्राणी है। उसकी चमड़ी एक इंच की होती है तथा वहां कम से कम 10 हजार किलो होता है अतः उसकी चाल धीमी होती है । हाथी का वजन अधिक होने के कारण यह इकलौता ऐसा प्राणी है जो कूद नहीं सकता।
  • आयु की बात करे तो हाथी की आयु 100 वर्षों से अधिक होती है। हथिनियों का गर्भावस्था काल 18 से 12 महीने का होता है। हाथी एक मिनट में केवल 2 या 3 बार ही सांस लेता व छोड़ता है। हाथी में लंबे समय तक तैरने की क्षमता होती है।
  • यदि चींटी हाथी की सूंड में घुस जाए तो वह मर भी सकता है इसलिए हाथी धीरे धीरे व सावधानी से चलता है।
  • हाथी संसार का सबसे संवेदनशील प्राणी है। इसे मनुष्य से भी अधिक बुद्धिमान व समझदार माना जाता है। जलचर प्राणियों डॉल्फिन को हाथी से भी अधिक संवेदनशील व बुद्धिमान माना जाता है।

#SPJ2

Similar questions