India Languages, asked by harnik70, 7 months ago

हाथी के जीवन के बारे में जानकारी​

Answers

Answered by Anonymous
39

Answer:

हाथियों का जीवन काल औसतन 70 साल तक होता है. झुंड का नेतृत्व भी बड़े उम्र के नर या मादा हाथी करते हैं. हाथी के दाँत उसके जीवन काल के दौरान बढ़ते रहते है. हाथी की सूँड ऊपरी होंठ और नाक से जुड़ी होती है

Answered by rapunzel14
3

Answer:

हाथियों का जीवन काल औसतन 70 साल तक होता है. झुंड का नेतृत्व भी बड़े उम्र के नर या मादा हाथी करते हैं. हाथी के दाँत उसके जीवन काल के दौरान बढ़ते रहते है.हाथी की सूँड ऊपरी होंठ और नाक से जुड़ी होती है.भारतीय हाथी, एलिफ़ास मैक्सिमस इंडिकस एशियाईहाथी की चार उपजातियों में से एक है।अफ़्रीकी बुश हाथी: 60 – 70 वर्ष

एशियाई हाथी: 48 वर्ष

अफ्रीकी वन हाथी: 60 – 70 वर्ष

हाथी कई प्रकार के व्यवहार प्रदर्शित करते हैं, इनमें दुःख, सीखना, मातृत्व, अनुकरण (मिमिक्री या नक़ल करना), कला, खेल, हास्य, परोपकारिता, उपकरणों का उपयोग, करुणा और सहयोग इत्यादि भावनाएं शामिल हैं।शब्दपर्यायवाचीहाथीगज, हस्ती, मतंग, कुम्भी, मदकल, गजेन्द्र, कुंजर, द्विप, वारण, करीश इसमें हाथियों की सर्वाधिक संख्या कर्नाटक में दर्ज की गई है, जहां इनकी संख्‍या 6049 थी। इसके बाद असम 5719 हाथियों के बाद दूसरे और केरल जहां 3054हाथी मिले तीसरे स्‍थान पर रहा।हाथी इंसान से तेज दौड़ सकता है। वह 45 से 50 किमी की रफ्तार से दौड़ लगा सकता है।

please mark me as brainliest and please follow me

Similar questions