हिंदी की कोई कवििा या कहानी लिखिए जिसमें आपके सपनों का िर्णन हो , िो आप िीिन में करना चाहिे हो। just this question I will mark as brainliest
Answers
Answer:
hey!!!
Explanation:
here is ur answer:)
PLEASE MARK ME BRAINLIEST
1st:- kahani
मैं अपने जीवन में कई सारे ऐसे सपने देखती हूँ जिन्हें मैं पूरा करना चाहती हूँ। कई बार मेरे यह सपने मेरे परिवार के प्रति होते हैं तो कई बार मेरे अपने जीवन के प्रति। मैं अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करती हूँ। मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सपना मेरे लिए डॉक्टर बनना है। मैं हमेशा से ही एक डॉक्टर बनना चाहती थी क्योंकि इलाज की कमी के कारण मेरी दादी जी का देहांत हुआ था। मैं अपनी दादी जी से बहुत प्यार करती थी। तभी मैंने सोच लिया कि मैं अपने जीवन में कभी भी किसी भी व्यक्ति कोई इलाज की कमी के कारण मरने नहीं दूंगी । मैं अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हूँ। जल्द ही मेरा यह सपना पूरा होगा और मैं उन सभी लोगों को इलाज की सुविधा दे पाऊंगी जिन्हें आसानी से इलाज नहीं मिल पाता है |
2nd- kavita
अगर हो जाए कभी कोई २ोग
मेरे पास दौड़े आते है सब लोग
डेंगु मलेरीया या हो बुखार
मैं करता हूं सबका उपचार
गले में स्टेथो पहने सफ़ेद कोट
सारा ध्यान कैसे हो ठीक चोट
हाँ सही जाना आपने इस बार
मैं हूँ चिकित्सक - डॉकटर....
Im sure this will definitely help u:)
PLEASE MARK ME BRAINLIEST PLLLLEEEAAASSSEEE
Explanation:
निकले हैं सफर पर हम सब अंजान,
करोंड़ों की भीड़ में लेके एक सपना समान,
सपने है कीमती, कीमत हमने है जानी,
तभी तो उन्हें बटोरने की हमने है ठानी,
कोई सिपाही तो कोई राजा बनना चाहता हैं,
तो कोई सिर्फ दो वक्त की रोटी से,
अपने परिवार का पेट भरना चाहता हैं.
कोई देश में क्रांति लाना चाहता हैं,
देशद्रोही और भ्रष्टाचार को मिटाना चाहता हैं,
तो कोई अपने विचारों से इस देश में
एकता और प्यार बढाना चाहता हैं.
छोटे हो या बड़े बहुत कीमती है सपने
वादा तुम्हे ये निभाना हैं कि
सपने हमने सजा दियें है आपके सामने
उनका पूरा करके आपको दिखाना हैं.