Hindi, asked by rinku786vishwakarma, 2 months ago

हिंदी के मानवीकरण के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं संक्षेप में लिखिएहिंदी के मानकीकरण के लिए ​

Answers

Answered by XxKILLSHOTxX
6

Answer:

 \\ \\ \\ \\ \\ \\

 \\ \\ \\ \\ \\ \\ #Scam2021

Answered by franktheruler
0

हिंदी के मानकीकरण के लिए निम्नलिखित प्रयास लिए जा रहे है

  • आचार्य किशोरी दास वाजपेई व आचार्य रामचंद्र वर्मा के प्रयास उल्लेखनीय है। हिंदी के कुछ राज्यों व संघ की राज भाषा स्वीकार लिए जाने के बाद देश के बाहर व अंदर हिंदी सीखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
  • हिंदी भाषा के मानकीकरण की आवश्यकता हुई जिससे हिंदी शब्दो की वर्तनियों में एकरूपता अधिक से अधिक लायी जा सके।
  • इस कारण हिंदी वर्तनी की मानक पद्धति का निर्धारण करने के लिए 1961 में शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति का नियोजन किया।
  • अप्रैल 1962 में इस समिति ने अंतिम रिपोर्ट पेश की।
  • इस समिति की चार बैठकें होने के बाद वर्तनी के संबंध में एक नियमावली का निर्धारण किया गया।
  • समिति द्वारा 1962 में अंतिम सिफारिश की गई जो सरकार ने अनुमोदित की।
  • इस प्रकार मानकीकरण का शुभारंभ सरकारी प्रक्रिया द्वारा किया गया।
  • इस सबंध में मुख्य निर्देश तय किए गए। इन निर्देशों का केंद्रीय हिंदी संस्थान से व भारत के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रसारण किया गया।
Similar questions