Hindi, asked by amulya9623, 1 month ago

हिंदी का महत्व बताते हुए अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by ShrutiNawal
3

Explanation:

एक डोर में सबको जो है बांधती वह हिंदी है,

हर भाषा को जो सगी बहन मानती वह हिंदी है,

भरी-पूरी हो सभी बोलियां यही कामना हिंदी है,

गहरी हो पहचान आपसी यही साधना हिंदी है,

सोते विदेशी रह ने रानी यही भावना हिंदी है,

तत्सम, तद्भव, देश विदेशी रंगों को अपनाती,

जैसा आप बोलना चाहे वही मधुर वह मन भाती,

नए अर्थ के रूप धारती हर प्रदेश की माटी पर,

खाली पीली बोम मारती मुंबई की चौपाटी पर,

चौरंगी से चली नवेली प्रीति प्यासी हिंदी है,

बहुत-बहुत तुम हमको लगती भालो-बाशी हिंदी है,

उच्च वर्ग की प्रिय अंग्रेजी हिंदी जन की बोली है,

वर्ग भेद को खत्म करेगी हिंदी वह हमजोली है,

सागर में मिलती धाराएं हिंदी सबकी संगम है,

शब्द, नाद लिपि से भी आगे एक भरोसा अनुपम है,

गंगा कावेरी की धारा साथ मिलाती हिंदी है,

पूरब-पश्चिम कमल पंखुरी सेतु बनाती हिंदी है।

Similar questions