हिंदी के सवाल:
१. संज्ञा की परिभाषा एवं उसके भेदों के नाम भी बताइए|
२. सर्वनाम के कितने भेद होते है? हर एक के बारे में बताइए|
नोट: इनसे आलग जवाब को रिपोर्ट किया जायेगा!
Answers
Answer:
किसी भी व्यक्ति वस्तु स्थान प्राणी एवं गांव के नाम को संज्ञा कहते हैं
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समुदाय वाचक संज्ञा
सर्वनाम के 6 भेद होते हैं
- पुरुषवाचक सर्वनाम - पुरुष (प्राणी)का बोध कराने वाले सर्वनाम शब्दों को पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं I जैसे - - मैं, तुम ,वह ,आदि I
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन प्रकार के होते हैं :
1) उत्तम पुरुष - किसी भी बात को कहने वाला या लिखने वाला अपने लिए जिन शब्दों को प्रयोग करता है वह उत्तम पुरुष कहलाते हैं I
2) मध्यम पुरुष - जैन से बात की जा रही हो उनके लिए प्रयोग होने वाले सर्वनाम शब्द मध्यम पुरुष कहलाते हैं I
3) अन्य पुरुष - जिन के विषय में बात की जा रही हो उनके लिए प्रयोग होने वाले सर्वनाम शब्दों को अन्य पुरुष कहलाते हैं I
2. प्रश्नवाचक सर्वनाम - जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं I
3. निश्चयवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम शब्द दूर अथवा निकट के किसी निश्चित व्यक्ति वस्तु या स्थान के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I
4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम - ऐसे सर्वनाम शब्द जिनसे किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I
5. संबंधवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम शब्द वाक्य में आए दूसरे सर्वनाम शब्द के संबंध स्थापित करते हैं उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं I
6. निजवाचक सर्वनाम - जैन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग स्वयं के लिए किया जाता है उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं I