Hindi, asked by DevanshcpPandya18, 2 months ago

हिंदी के सवाल:

१. संज्ञा की परिभाषा एवं उसके भेदों के नाम भी बताइए|

२. सर्वनाम के कितने भेद होते है? हर एक के बारे में बताइए|

नोट: इनसे आलग जवाब को रिपोर्ट किया जायेगा!

Answers

Answered by samrudhidebnath
1

Answer:

किसी भी व्यक्ति वस्तु स्थान प्राणी एवं गांव के नाम को संज्ञा कहते हैं

  1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
  2. जातिवाचक संज्ञा
  3. भाववाचक संज्ञा
  4. द्रव्यवाचक संज्ञा
  5. समुदाय वाचक संज्ञा

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम - पुरुष (प्राणी)का बोध कराने वाले सर्वनाम शब्दों को पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं I जैसे - - मैं, तुम ,वह ,आदि I

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन प्रकार के होते हैं :

1) उत्तम पुरुष - किसी भी बात को कहने वाला या लिखने वाला अपने लिए जिन शब्दों को प्रयोग करता है वह उत्तम पुरुष कहलाते हैं I

2) मध्यम पुरुष - जैन से बात की जा रही हो उनके लिए प्रयोग होने वाले सर्वनाम शब्द मध्यम पुरुष कहलाते हैं I

3) अन्य पुरुष - जिन के विषय में बात की जा रही हो उनके लिए प्रयोग होने वाले सर्वनाम शब्दों को अन्य पुरुष कहलाते हैं I

2. प्रश्नवाचक सर्वनाम - जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं I

3. निश्चयवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम शब्द दूर अथवा निकट के किसी निश्चित व्यक्ति वस्तु या स्थान के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम - ऐसे सर्वनाम शब्द जिनसे किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं I

5. संबंधवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम शब्द वाक्य में आए दूसरे सर्वनाम शब्द के संबंध स्थापित करते हैं उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं I

6. निजवाचक सर्वनाम - जैन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग स्वयं के लिए किया जाता है उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं I

Hope it helps you...

Similar questions