Hindi, asked by sumanstudio694, 5 months ago

हाथी के दूध मोहे बच्चे को क्या कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

O  हाथी के दूधमुँहे बच्चे को क्या कहते हैं​?

➲  कलभ

हाथी के दुधमुँहे बच्चे हिंदी में ‘कलभ’ कहा जाता है।

हाथी पृथ्वी पर उपस्थित सबसे विशालकाय चौपाया प्राणी है। ये बेहद विशालकाय और भारी-भरकम होता है। इसके मुख पर एक सूट लटकती रहती है। हाथी एक शिकारी जानवर होता है, जो झुंड बनाकर रहना पसंद करता है। उसका प्रिय भोजन गन्ना होता है। हाथी के बच्चे को ‘कलभ’ नाम से जाना जाता है।

‘कलभ’ हाथी के बच्चे के अलावा ऊँट बच्चे को भी कहा जाता है और कुछ अन्य पशु के बच्चों को भी कलभ कहा जाता है। हाथी के कुछ पर्यायवाची शब्द इस प्रकार हैं....

गज, हस्ती, मतंग, कुम्भी, मदकल, गजेन्द्र, कुंजर, द्विप, वारण, करीश, गजराज।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions