Hindi, asked by grudra060, 4 months ago

हिंदी कहानी लेखन।
चित्र को देखकर कहानी लिखिये।​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

लालच बुरी बला है

विजयनगर नाम का एक गांव था। गांव के लोग बहुत ही दयालु और नेक थे। गांव में रानी नाम की एक लड़की अपने सौतेली मां और बहन के साथ रहती थी। उसकी मां हमेशा उसके साथ बुरा बर्ताव किया करती थी क्योंकि उसकी बेटी रानी से अधिक नहीं खूबसूरत थी। वह अपनी बेटी को कोई काम नहीं देती थी ताकि उसकी सुंदरता कम ना हो और रानी से सब काम करवाती थी। कभी-कभी रानी को बहुत बुरा लगता था पर वह किसी को कुछ नहीं बताती थी और चुपचाप सब काम कर देती थी। १ दिन अपने मां के बुरे बर्ताव के कारण और सब लोगों के ताने सुन सुनकर वह बहुत दुखी हो गई रोते-रोते घर से बाहर निकल गई। वह जंगल तक पहुंच गई। वहां पर उसे एक आवाज सुनाई दी कोई चिल्ला रहा था "बचाओ ! बचाओ ! मेरी मदद करो" वह उसकी मदद कर दे पहुंच गई और देखा कि वहां पर एक लड़का झाड़ियों में फंसा हुआ था।रानी ने उसकी मदद की और उसे झाड़ियों से बाहर निकाला। उसकी अच्छाई को देखकर लड़के ने पूछा " मैंने तुम्हें कुछ समय पहले रोते हुए देखा, क्या आपको कोई परेशानी है?" रानी ने उसे सब कुछ बता दिया और उस लड़के ने अपनी जादुई छड़ी से उसे एक खूबसूरत राजकुमारी की तरह परिवर्तित कर दिया। वह रानी खुशी-खुशी घर चली गई। अपने आपको आईने में देख कर उसे यकीन ही नहीं हो रहा था।तभी उसकी मां ने उसे बुलाया और पूछा "यह कैसे हुआ? तुम अपने आप 1 दिन में कैसे सुंदर बन गई?" रानी ने अपनी मां को जो कुछ हुआ था सब कुछ बता दिया। यह सुनकर उसकी सौतेली बहन को बहुत चिढ़ हुई। क्योंकि अब रानी उससे अधिक खूबसूरत बन गई थी उसे अपनी सुंदरता बढ़ानी थी इसलिए वह रानी ने बताए हुए जगह पर गई और उस लड़के को पूछा "क्या यहां पर कोई है जो उसे खूबसूरत बना सके?" लड़के ने कहा "मैं यहां पर फस गया हूं। मेरी मदद करो। मुझे आज से बाहर निकालो। लड़की ने उसकी मदद करने के बजाय उसे खरी-खोटी सुना दी। तब क्रोध में आकर लड़के ने उसे श्राप दिया कि "तुम आज से मेंढक हो।"तुम्हें अपनी खूबसूरती पर बहुत गर्व था आज से तुम किसी को अपना चेहरा भी नहीं दिखा सकती यही तुम्हारी हम जगह है। तुम बहुत स्वार्थी हो। तुम्हारी समझ में यही जगह है।"

तात्पर्य: हमें कभी भी घमंड और लालच नहीं करना चाहिए और जो है उसी में खुश रहना चाहिए।

Similar questions