Hindi, asked by anantamruskar6, 9 months ago

हिंदी कहाणी लेखन ‌विषय लालची आदमी​

Answers

Answered by javeriakhanam2808200
0

mark me as brainlist first ok

Attachments:
Answered by purnamishra026
2

एक नगर में एक लालची आदमी रहता था| अपार धन-संपदा होने के बाद भी उसे हर समय और अधिक धन प्राप्ति की लालसा रहती थी|

एक बार नगर में एक चमत्कारी संत का आगमन हुआ| लोभी व्यक्ति को जब उनके चमत्कारों के बारे में ज्ञात हुआ, तो वह दौड़ा-दौड़ा उनके पास गया और उन्हें अपने घर आमंत्रित कर उनकी अच्छी सेवा-सुश्रुषा की| सेवा से प्रसन्न होकर नगर से प्रस्थान करने के पूर्व संत ने उसे चार दीपक दिए|

चारों दीपक देकर संत ने उसे बताया, “पुत्र! जब भी तुम्हें धन की आवश्यकता हो, तो पहला दीपक जला लेना और पूर्व दिशा में चलते जाना| जहाँ दीपक बुझ जाये, उस जगह की जमीन खोद लेना| वहाँ तुम्हें धन की प्राप्ति होगी| उसके उपरांत पुनः तुम्हें धन की आवश्यकता हुई, तो दूसरा दीपक जला लेना| जिसे लेकर पश्चिम दिशा में तब तक चलते जाना, जब तक वह बुझ ना जाये| उस स्थान से जमीन में गड़ी अपार धन-संपदा तुम्हें प्राप्त होगा| धन की तुम्हारी आवश्यकता तब भी पूरी ना हो, तो तीसरा दीपक जलाकर दक्षिण दिशा में चलते जाना| जहाँ दीपक बुझे, वहाँ की जमीन खोदकर वहाँ का धन प्राप्त कर लेना| अंत में तुम्हारे पास एक दीपक और एक दिशा शेष रहेगी| किंतु तुम्हें न उस दीपक को जलाना है, न ही उस दिशा में जाना है|”

इतना कहकर संत लोभी व्यक्ति के घर और उस नगर से प्रस्थान कर गए| संत के जाते ही लोभी व्यक्ति ने पहला दीपक जला लिया और धन की तलाश में पूर्व दिशा की ओर चल पड़ा| एक जंगल में दीपक बुझ गया| वहाँ की खुदाई करने पर उसे एक कलश प्राप्त हुआ| वह कलश सोने के आभूषणों से भरा हुआ था|

लोभी व्यक्ति ने सोचा कि पहले दूसरी दिशाओं का धन प्राप्त कर लेता हूँ, फिर यहाँ का धन ले जाऊँगा| वह कलश वहीं झाड़ियों में छुपाकर उसने दूसरा दीपक जलाया और पश्चिम दिशा की ओर चल पड़ा| एक सुनसान स्थान में दूसरा दीपक बुझ गया| लोभी व्यक्ति ने वहाँ की जमीन खोदी| उसे वहाँ एक संदूक मिला, जो सोने के सिक्कों से भरा हुआ था|

लोभी व्यक्ति ने वह संदूक उसी गड्ढे में बाद में ले जाने के लिए छोड़ दिया| अब उसने तीसरा दीपक जलाया और दक्षिण दिशा की ओर बढ़ गया. वह दीपक एक पेड़ के नीचे बुझा. वहाँ जमीन के नीचे लोभी व्यक्ति को एक घड़ा मिला, जिसमें हीरे-मोती भरे हुए थे•

इतना धन प्राप्त कर लोभी व्यक्ति प्रसन्न तो बहुत हुआ, किंतु उसका लोभ और बढ़ गया| वह अंतिम दीपक जलाकर उत्तर दिशा में जाने का विचार करने लगा, जिसके लिए उसे संत ने मना किया था| किंतु लोभ में अंधे हो चुके व्यक्ति ने सोचा कि अवश्य उस स्थान पर इन स्थानों से भी अधिक धन छुपा होगा, जो संत स्वयं रखना चाहता होगा| मुझे तत्काल वहाँ जाकर उससे पहले उस धन को अपने कब्जे में ले लेना चाहिए| उसके बाद सारा जीवन मैं ऐशो-आराम से बिताऊंगा|

उसने अंतिम दीपक जला लिया और उत्तर दिशा में बढ़ने लगा| चलते-चलते वह एक महल के सामने पहुँचा| वहाँ पहुँचते ही दीपक बुझ गया|

दीपक बुझने के बाद लोभी व्यक्ति ने महल का द्वार खोल लिया और महल के भीतर प्रवेश कर महल के कक्षों में धन की तलाश करने लगा| एक कक्ष में उसे हीरे-जवाहरातों का भंडार मिला, जिन्हें देख उसकी आँखें चौंधियां गई| एक अन्य कक्ष में उसे सोने का भंडार मिला| अपार धन देख उसका लालच और बढ़ने लगा| कुछ आगे जाने पर उसे चक्की चलने की आवाज़ सुनाई पड़ी| वह एक कक्ष से आ रही थी| आश्चर्यचकित होकर उसने उस कक्ष का द्वार खोल लिया| वहाँ उसे एक वृद्ध व्यक्ति चक्की पीसता हुआ दिखाई पड़ा|

लोभी व्यक्ति ने उससे पूछा, “यहाँ कैसे पहुँचे बाबा?”

“क्या थोड़ी देर तुम चक्की चलाओगे? मैं ज़रा सांस ले लूं| फिर तुम्हें पूरी बात बताता हूँ कि मैं यहाँ कैसे पहुँचा और मुझे यहाँ क्या मिला?” वृद्ध व्यक्ति बोला|

लोभी व्यक्ति ने सोचा कि वृद्ध व्यक्ति से यह जानकारी प्राप्त हो जायेगी कि इस महल में धन कहाँ-कहाँ छुपा है और उसकी बात मानकर वह चक्की चलाने लगा| इधर वृद्ध व्यक्ति उठ खड़ा हुआ और जोर-जोर से हँसने लगा|

उसे हँसता देख लोभी व्यक्ति ने पूछा, “ऐसे क्यों हंस रहे हो?” यह कहकर वह चक्की बंद करने लगा|

“अरे अरे, चक्की बंद मत करना| अबसे ये महल तेरा है| इस पर अब तेरा अधिकार है और साथ ही इस चक्की पर भी| ये चक्की तुम्हें अब हर समय चलाते रहना है क्योंकि चक्की बंद होते ही ये महल ढह जायेगा और तू इसमें दब कर मर जायेगा|”

गहरी सांस लेकर वृद्ध व्यक्ति आगे बोला, “संत की बात न मानकर मैं भी लोभवश आखिरी दीपक जलाकर इस महल में पहुँच गया था| तब से यहाँ चक्की चला रहा हूँ. मेरी पूरी जवानी चक्की चलाते-चलाते निकल गई|” इतना कहकर वृद्ध व्यक्ति वहाँ से जाने लगा|

“जाते-जाते ये बताते जाओ कि इस चक्की से छुटकारा कैसे मिलेगा?” लोभी व्यक्ति पीछे से चिल्लाया|

“जब तक मेरे और तुम्हारे जैसा कोई व्यक्ति लोभ में अंधा होकर यहाँ नहीं आयेगा, तुम्हें इस चक्की से छुटकारा नहीं मिलेगा|” इतना कहकर वृद्ध व्यक्ति चला गया|

लोभी व्यक्ति चक्की पीसता और खुद को कोसता रह गया|

सीख---

लालच बुरी बला है, इसलिए लालच कभी न करें|

hope it may help you

Similar questions