Hindi, asked by vkmr2004, 8 months ago

हिंदू मूआ
राम कहि, मुसलमान खुदाइ।
कहै कबीर सो जीवता, जो दुहुँ के निकटि न जाइ।5।​

Answers

Answered by Anonymous
36

Answer:

हिंदू मूआ राम कहि, मुसलमान खुदाई।

हिंदू मूआ राम कहि, मुसलमान खुदाई।कहै कबीर सो जीवता, जे दुहुँ के निकटि न जाइ|||

कबीर की साखी अर्थ :- प्रस्तुत दोहे में कवि ने उस समय समाज में फैले हिन्दुओं व मुस्लिमों के आपसी भेदभाव का वर्णन किया है। कवि के अनुसार, उस समय समाज में हिन्दुओं तथा मुसलमानों में एक-दूसरे के प्रति काफी द्वेष था और वे एक-दूसरे के धर्म से घृणा करते थे। हिन्दू राम को महान समझते थे, जबकि मुसलमान खुदा को। मगर, दोनों राम और खुदा का नाम लेकर भी अपने ईश्वर को प्राप्त नहीं कर सके, क्योंकि उनके मन में प्रभु की भक्ति से ज्यादा आपसी भेदभाव और नफ़रत की भावना मौजूद थी।

I hope it will help you..please give thanks..

Similar questions