Hindi, asked by rinu56, 3 months ago

हिंदी में आकाश का वचन बदलो ?​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

कुछ शब्द सदैव बहुवचन में प्रयोग किये जाते है - दर्शन, प्राण, आँसू, बाल, लोग, हस्ताक्षर आदि। कुछ शब्द सदैव एकवचन में प्रयोग किये जाते है - पानी, तेल, घी, दूध, आकाश, बारिश, जनता आदि।


kawaljeetchohan1969: gagan
rinu56: विलोम सब्द नहीं
rinu56: वचन बदलो
Shubhangi09: Akash hi hota hai
Anonymous: YES '
Anonymous: AKASH=AKASH
Shubhangi09: hm
rinu56: तय
rinu56: ty
Answered by syed2020ashaels
2

हिंदी में आकाश का वचन आकाश ही होता हैं

क्योंकि कुछ शब्द सदैव एकवचन और बहुवचन में हो रहते हैं।

Explanation:

वचन:

किसी शब्द का वह रूप जिससे उस यह बोध होता हो कि वह एक है या एक से अधिक अर्थात् शब्द का वह रूप जिसके अनेक होने का बोध होता हो।

वचन के निम्न दो प्रकार हैं:

  1. एकवचन
  2. बहुवचन

हिन्दी में निम्न शब्द सदैव एकवचन में ही प्रयुक्त होते हैं- स्टील, पानी, दूध, सोना, चाँदी, लोहा, आग, तेल, घी, सत्य, झूठ, जनता, आकाश,मिठास, प्रेम, क्रोध, क्षमा, मोह, सामान, ताश, सहायता, वर्षा, जल।

Project code #SPJ2

Similar questions