हिंदी में अनुनासिक वर्णों की संख्या कितनी है. 1. 4. 2.5
Answers
Answered by
1
सही जवाब होगा,
5 (पाँच)
व्याख्या :
हिंदी में अनुनासिक वर्णों की कुल संख्या 5 हैं। जो कि ङ, ञ, ण, म, न हैं।
अनुनासिक वर्ण वे वर्ण या व्यंजन होते है जिनका उच्चारण करने में नासिक्य स्वर का प्रयोग होता है। इसी कारण इन्हे नासिक्य व्यंजन भी कहा जाता है।
अनुनासिक स्वरों के उच्चारण को नरम तालुको बीच में लाकर उत्पन्न किए जाते हैं, जिसके कारण उसे वायु निकलने पर अवरोध उत्पन्न होता है और स्वर के नासिका से निकलने की छूट होती है। इसी कारण उन्हें नासिक्य व्यंजन या अनुनासिक व्यंजन कहा जाता है।
हिंदी वर्णमाला में उच्चारण के आधार पर व्यंजनों को 8 भागों में बांटा गया है, जो कि स्पर्श व्यंजन, संघर्षी व्यंजन, स्पर्श-संघर्षी व्यंजन, नासिक्य अथवा अनुनासिक व्यंजन, पार्श्विक व्यंजन, प्रकंपी अथवा लुंठित व्यंजन, उत्क्षिप्त व्यंजन, संघर्षी अथवा अंतस्थ व्यंजन कहे जाते हैं।
Similar questions