Hindi, asked by dc4560979, 12 hours ago

हिंदी में चैप्टर हिंदी में चैप्टर ​

Answers

Answered by atharva010440
0

Answer:

Explanation:

जिन लोगों के पास आँखें हैं वह सचमुच बहुत कम देखते हैं,हेलेन केलर को ऐसा क्यों लगता था?

उत्तर: पंक्ति से हेलेन केलर का तात्पर्य है कि जब कोई वस्तु या इंसान हमारे साथ बहुत ही लंबे समय तक रहता है तो हमें उसकी कदर नहीं होती| जैसे कि पृथ्वी को हम निरंतर हर दिन अपनी आँखों से देखते हैं लेकिन फिर भी हमें उसके महत्व कदर करना नहीं सीखा |

2 .प्रकृति का जादू’ किसे कहा गया है?

उत्तर: प्रकृति का जादू से तात्पर्य है कि प्रकृति हर दिन हर समय परिवर्तनों का खेल खेलती है कोई न कोई परिवर्तन होता ही रहते हैं|जैसे कि  फल-फूल, पेड़ पौधे, झरना पशु पक्षी यह सब प्रकृति के ही जादू है|

3 .कुछ खास तो नहीं’–हेलेन की मित्र ने यह जवाब किस मौके पर दिया और यह सुनकर हेलेन को आश्चर्य क्यों नहीं हुआ?

उत्तर:  प्रकृति के इतने अद्भुत नजारे होने के बाद भी हेलन की मित्र कहती है कुछ खास नहीं दिख रहा है|हेलन को यह बात सुनकर आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि वह जानती थी कि जब कुछ हमारे पास लंबे समय तक रहता है तब हमें उसकी कदर नहीं होती |

4. हेलेन केलर प्रकृति की किन चीज़ों को छूकर और सुनकर पहचान लेती थीं? पाठ के आधार पर इसका उत्तर लिखो।

उत्तर: हेलेन केलर प्रकृति की चीजों को देखकर पहचान लेती थी जैसे कि भोजपत्र, पेड़ की चिकनी छाल, चीड की खुरदरी चाल ,टहनियों की नवीन कलियों ,फूलों की पंखुड़ियों को छूकर एवं सूंघ कर पहचान लेती थी |

5. जबकि इस नियामत से जिंदगी को खुशियों के इंद्रधनुषी रंगों से हरा-भरा किया जा सकता है’। -तुम्हारी नज़र में इसका क्या अर्थ हो सकता है?

उत्तर: जबकि इस नियामत से जिंदगी को खुशियों के इंद्रधनुषी रंगों से हरा-भरा किया जा सकता है’ इसका तात्पर्य है कि प्रकृति के अद्भुत एवं मनमोहक चित्र या दृश्य को देखकर हमारा जीवन खुशियों एवं शांति से भर सकता है|

निबंध से आगे

1. आज तुमने घर से आते हुए बारीकी से क्या-क्या देखा-सुना? मित्रों के साथ सामूहिक चर्चा करो।

उत्तर : आज मैं जब अपने ऑफिस से घर आ रही थी तो मैंने देखा कि सड़क में किसी बच्चे के साथ कार दुर्घटना हो गई थी और वहां पर अधिक भीड़ इकट्ठा हो रखी थी|

2. कान से न सुन पाने पर आस-पास की दुनिया कैसी लगती होगी? इस पर टिप्पणी लिखो और कक्षा में पढ़कर सुनाओ?

उत्तर: कान से न सुन पाने से हमारी आसपास की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आएगा  क्योंकि हमें लोग बोलते तो नजर आएंगे पर समस्या सुनाई नहीं देती इससे विचारों के आदान-प्रदान में कठिनाई होगी |

3. तुम्हें किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसे दिखाई न देता हो तो तुम उससे सुनकर, सूघकर, चखकर, छूकर अनुभव की जानेवाली चीज़ों के संसार के विषय में क्या-क्या प्रश्न कर सकते हो? लिखो।

उत्तर: मैं उनसे पूछूँगी कि क्या आप किसी व्यक्ति की आवाज सुनकर उनका पता लगा लेते हैं कि वह कौन है? या कोई खाने की वस्तु को को छूकर या खाकर आपका नाम बता सकते हैं|

Similar questions