Hindi, asked by adityachaudhari5588, 4 months ago

हिंदी में कुछ मुहावरे बताइए​

Answers

Answered by kritikasharmakha2205
5

Answer:

1. ईद का चंद होना

2. आखो का तारा

3. आस्तीन का सांप

4. पैरो तले अधेरा छाना

5. नजरे झुकाना

6. दुध का दुध और पानी का पानी होना

Answered by ashvinpawar49
2

Answer:

भाषा को सशक्त एवं प्रवाहमयी बनाने के लिए लोकोक्तियों एवं मुहावरों का प्रयोग किया जाता है। वार्तालाप के बीच में इनका प्रयोग बहुत सहायक होता है। कभी-कभी तो मात्र मुहावरे अथवा लोकोक्तियों के कथन से ही बात बहुत अधिक स्पष्ट हो जाती है और वक्ता का उद्देश्य भी सिद्ध हो जाता है। इनके प्रयोग से हास्य, क्रोध, घृणा, प्रेम, ईर्ष्या आदि भावों को सफलतापूर्वक प्रकट किया जा सकता है।

लोकोक्तियों और मुहावरों का प्रयोग करने से भाषा में निम्नलिखित गुणों की वृद्धि होती है

(1) वक्ता का आशय कम-से-कम शब्दों में स्पष्ट हो जाता है।

(2) वक्ता अपने हृदयस्थ भावों को कम-से-कम शब्दों में प्रभावपूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक अभिव्यक्त कर देता है।

(3) भाषा सबल, सशक्त एवं प्रभावोत्पादक बन जाती है।

(4) भाषा की व्यंजना-शक्ति का विकास होता है।

Hindi Muhavare with Meanings and Sentences – मुहावरे और लोकोक्ति का अर्थ या वाक्य

(1) मुहावरा—मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ है—’अभ्यास’। हिन्दी में यह शब्द रूढ़ हो गया है, जिसका अर्थ है—“लक्षणा या व्यंजना द्वारा सिद्ध वाक्य, जो किसी एक ही बोली या लिखी जानेवाली भाषा में प्रचलित हो और जिसका अर्थ प्रत्यक्ष अर्थ से विलक्षण हो।”

Ples brinlent for me

Similar questions