Hindi, asked by ItzStrawBerry, 6 months ago

हिंदि में किसी भी विषय पर संवाद लिखिए ।

कृपया जल्दी करे ​

Answers

Answered by ShrutiParjane
0

Answer:

अपने-अपने जीवन लक्ष्य के बारे में दो मित्रों की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

उत्तरः

रंजन – मित्र चंदन! बारहवीं के बाद तुमने क्या सोचा है?

चंदन – मित्र रंजन! मैंने तो अपना लक्ष्य पहले से ही तय कर रखा है। मैंने डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई भी शुरू कर दिया

रंजन – डॉक्टर ही क्यों?

चंदन – मैं डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहता हूँ।

रंजन – पर सेवा करने के तो और भी तरीके हैं ?

चंदन – पर मुझे यही तरीका पसंद है। डॉक्टर ही रोते-तड़पते मरीज के चेहरे पर मुसकान लौटाकर वापस भेजते हैं।

रंजन – पर कुछ डॉक्टर का भगवान का दूसरा रूप नहीं कहा जा सकता है?

चंदन – पर मैं सच्चा डॉक्टर बनकर दिखाऊँगा पर तुमने क्या सोचा है, अपने जीवनलक्ष्य के बारे में?

रंजन – पर इतनी मेहनत तो अपने वश की नहीं। सुना है-डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए बड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है जो मेरे वश की नहीं।

चंदन – पर बिना मेहनत सफलता कैसे पाओगे? रंजन-मैं नेता बनकर देश सेवा करना चाहता हूँ।

चंदन – तूने ठीक सोचा है। हल्दी लगे न फिटकरी, रंग बने चोखा।

रंजन – नेता बनना भी आसान नहीं है। तुम्हारे लक्ष्य के लिए शुभकामनाएँ।

Answered by XxRajasthaniChorixX
8

Answer:

Intro to dede ----

Friend sis ya didi

Lagta h off gyi.... points lele

Similar questions