Hindi, asked by niteshsingh42, 1 year ago

हिंदी में ककार कितने प्रकार के होते हैं ​

Answers

Answered by raushankumar3604
11

Answer:

----------------

इस तरह छह ककारों के आधार पर समाचार तैयार होता है। इनमें से पहले चार ककार-क्या, कौन, कब और कहाँ-सूचनात्मक और तथ्यों पर आधारित होते हैं जबकि बाकी दो ककारों-कैसे और क्यों-में विवरणात्मक, व्याख्यात्मक और विश्लेषणात्मक पहलू पर जोर दिया जाता है।

Thank you

Answered by KailashHarjo
0

कारक आठ प्रकार के होते हैं।

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप में वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका (संज्ञा या सर्वनाम का) संबंध सूचित हो, उसे (उस रूप को) कारक कहते हैं।

कारक के भेद:

१. कर्ता कारक

२. कर्म कारक

३. करण कारक

४. संप्रदान कारक

५. अपादान कारक

६. संबंध कारक

७. अधिकरण कारक

८. संबोधन कारक

Similar questions