हिंदी में निबंध की प्रस्तावना में क्या लिखते हैं
Answers
Answered by
3
हिंदी में निबंध की प्रस्तावना में क्या लिखते है
किसी भी निबंध की प्रस्तावना उस निबंध की मुख्य आधारशिला होती है। किसी निबंध की प्रस्तावना में निबंध के विषय का सार संक्षेप लिखा जाता है। निबंध के मूल भाग में जिस विषय पर चर्चा-विवेचना करनी होती है, उस निबंध के मुख्य तत्व तथा विषय का परिचय निबंध की प्रस्तावना में उल्लेखित किया जाता है ताकि पाठक निबंध के विषय-वस्तु को समझने के लिए स्वयं को तैयार कर सके।
निबंध के प्रस्तावना में कोई सूक्ति, श्लोक अथवा प्रेरणादायक वाक्य लिखा जाता है, जिससे पाठक के मन मस्तिष्क पर विशिष्ट प्रभाव पड़े और वह पाठक पूरे निबंध को पढ़ने के लिए उत्सुक हो जाए। निबंध की प्रस्तावना निबंध के लिए परिचय के समान होती है इसलिए और यही निबंध की भूमिका को बांधता है, इसलिए निबंध की प्रस्तावना अर्थपूर्ण, रोचक एवं संक्षिप्त होनी चाहिए।
Similar questions