Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

हिंदी में सागौन की लकड़ी के बारे में बताएं।​

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge\bf{Answer:-}

टीक एक उष्णकटिबंधीय दृढ़ लकड़ी की प्रजाति है जो फूल वाले पौधे परिवार लामियासी में रखी गई है।

सागौन के कुछ रूपों को बर्मी टीक, मध्य प्रांत सागौन और नागपुर सागौन के रूप में जाना जाता है। टी। ग्रैंडिस एक बड़ा, पर्णपाती पेड़ है जो मिश्रित दृढ़ लकड़ी के जंगलों में होता है।

Answered by Anonymous
17

Answer

सागौन या टीकवुड द्विबीजपत्री पौधा है। यह चिरहरित यानि वर्ष भर हरा-भरा रहने वाला पौधा है। सागौन का वृक्ष प्रायः 80 से 100 फुट लम्बा होता है। इसका वृक्ष काष्ठीय होता है। इसकी लकड़ी हल्की, मजबूत और काफी समय तक चलनेवाली होती है। इसके पत्ते काफी बड़े होते हैं। फूल उभयलिंगी और सम्पूर्ण होते हैं। सागौन का वानस्पतिक नाम टेक्टोना ग्रैंडिस (Tectona grandis) यह बहुमूल्य इमारती लकड़ी है।

Similar questions