Hindi, asked by khushimutane, 3 months ago

हिंदी में उज्जवल भविष्य की संभावनाएं के लेखक कौन हैं ?
1 point
डॉक्टर दामोदर खडसे
डॉ अमरनाथ
अनुराग पांडेय
अरविंद गौड़ class 11th​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प है...

➲ डॉक्टर दामोदर खडसे

✎... ‘हिंदी में उज्जवल भविष्य’ रचना के लेखक ‘दामोदर खड़से’ हैं। यह एक भाषण है, जिसे निबंध का रूप देकर पाठ में प्रस्तुत किय गया है। इस भाषण में लेखक ने हिंदी के महत्व और हिंदी की उपयोगिता से अवगत कराया है। इस भाषण में लेखक ने हिंदी के माध्यम से रोजगार की बढ़ती संभावनाओं से संबंधित संबंधित विचार प्रस्तुत किए हैं। लेखक के अनुसार कई क्षेत्रों में हिंदी के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। देश विदेश में हिंदी भाषा का महत्व बढ़ रहा है और जरूरत है केवल अपने रुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन करने की ताकि हिंदी भाषा के माध्यम से भी अच्छा रोजगार पाया जा सके।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions