Hindi, asked by lkm99241, 3 months ago


हिंदी में विरामचिन्हों का क्या महत्त्व है? ​

Answers

Answered by mahi1298
1

लेखन को प्रभावी रूप देने के लिए लेखक द्वारा कई प्रकार के विराम चिन्हों का प्रयोग किया जाता है जोकि लेखन में भावों की अभिव्यक्ति, वाक्य का अर्थ स्पष्ट करने, उतार-चढाव और ठहराव को दर्शाने के लिए आवश्यक होते हैं। ऐसे ही विशेष चिन्हों को विराम चिन्ह कहा जाता है।

विरामचिन्हों के प्रकार:

  • पूर्ण विराम-Full Stop (।)
  • अल्प विराम-Comma (,)
  • उप विराम-Colon (:)
  • विस्मयादिबोधक चिन्ह-Interjection (!)
  • अर्द्ध विराम-Semi Colon (;)
  • प्रश्नवाचक चिन्ह-Question Mark (?)
  • योजक चिन्ह-Hyphen (–)
  • कोष्ठक चिन्ह-Bracket ( )

Similar questions