हिंदी-मराठी के समानार्थी मुहावरे और कहावतें सुनो और उनका द्विभाषी लघुकोश बनाओ :जैसे- अधजल गगरी छलकत जाए = उथळ पाण्याला खळखळाट फार.
Answers
Explanation:
"हिंदी कहावतें एवं हिंदी मुहावरे" के पहले और दुसरे भाग में कई लोगों ने अगली कड़ी प्रकाशित करने का आग्रह किया था। इसे ध्यान में रखते हुए हम आगे कई और भाग प्रकाशित करेंगे जिनमे ढेर सारे मुहावरों और कहावतों को प्रकाशित किया जायेगा। उम्मीद करते हैं ये कड़ी भी आपको लाभान्वित करेगा।
अन्धों में काना राजा : मूर्ख मण्डली में थोड़ा पढ़ा-लिखा भी विद्वान् और ज्ञानी माना जाता है.
अक्ल बड़ी या भैंस : शारीरिक बल से बुद्धि बड़ी है.
अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग : सबका अलग-अलग रंग-ढंग होना.
अपनी करना पार उतरनी : अपने ही कर्मों का फल मिलता है.
अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गईं खेत : समय बीत जाने पर पछताने का क्या लाभ.
आँख का अन्धा नाम नैनसुख : नाम अच्छा पर काम कुछ नहीं.
आगे कुआँ पीछे खाई : सब ओर विपत्ति.
आ बैल मुझे मार : जान-बूझकर आपत्ति मोल लेना।
आम खाने हैं या पेड़ गिनने : काम की बात करनी चाहिए, व्यर्थ की बातों से कोई लाभ नहीं.
अँधेरे घर का उजाला : घर का अकेला, लाड़ला और सुन्दर पुत्र.
ओखली में सिर दिया तो मूसली से क्या डर : जब कठिन काम के लिए कमर कस ली तो कठिनाइयों से क्या डरना.
अपना उल्लू सीधा करना : अपना स्वार्थ सिद्ध करना.
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे : अपराधी अपने अपराध को स्वीकार करता नहीं, उल्टा पूछे वाले को धमकाता है.
ऊँची दुकान फीका पकवान : सज-धज बहुत, चीज खराब.
एक पंथ दो काज : आम के आम गुठलियों के दाम. एक कार्य से बहुत से कार्य सिद्ध होना.
एक मछली सारे तालाब को गन्दा कर देती है : एक बुरा व्यक्ति सारे कुटुम्ब, समाज या साथियों को बुरा बनाता है.
काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है : छल-कपट से एक बार तो काम बन जाता है, पर सदा नहीं.
आस पराई जो तके जीवित ही मर जाए : जो दूसरों पर निर्भर रहता है वह जीवित रहते हुए भी मृतप्राय होता है.
HOPE IT HELPS YOU! PLZ MARK IT AS BRAINLIEST...
मुहावरे जो होते वह एक भाषा को सरल और रोचक बनाने वाले वाक्य होते हैं| इनका प्रयोग एक भाषा में व्यंग के रूप में होता है|
Explanation:
भैंस के आगे बीन बजाना = म्हशीसमोर बीन वाजवित आहे
अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना का = आपला चेहरा स्मित करण्यासाठी
अंत भला तो सब भला = सर्व काही व्यवस्थित संपत आहे
अपना उल्लू सीधा करना = आपले घुबड सरळ करा.
अपनी खिचड़ी अलग पकाना = आपला पोलेन्टा स्वतंत्रपणे शिजवा
अपने पैरों पर खड़े होना = आपल्या पायावर उभे रहा
गधे को बाप बनाना = गाढव वडील
अपनी पगड़ी अपने हाथ = आपी पगडी आपे हाथ
अक्ल पर परदा पड़ना = शहाणे असणे
आम के आम गुठलियों के दाम = आंब्याच्या गळीची किंमत
आस्तीन का सांप = स्लीव्ह सर्प
आप भला तो जग भला = जर तुम्ही चांगले असाल तर तुम्ही बरे आहात