हिंदी निबंध जैसी कर्णी वैसी भरणी
Answers
Answer प्र।कृतिकएक नियम के अनुसार प्रत्येक कार्य के बीच मान प्रतिक्रिया होती है यदि हम गुलाब और आम के पौधे लगाए तो हम गुलाब और आम की मिलेंगे लेकिन यदि हम कैक्टस का पौधा लगाएं तो हमें कांटेदार कैक्टस ही मिलेंगे जेबा जीवन के कार्य पर भी लागू होती है यदि एक विधि विद्यार्थी आरंभ से ही कठिन अध्ययन करता है वह अपनी युवावस्था में एक अच्छा भविष्य का निर्माण कर लेता है परंतु जो कठिन अध्ययन नहीं करता वह अपने लिए नौकरियां सुरक्षित नहीं कर पाता इस प्रकार उन्हें अपने जीवन में सफलता प्राप्त नहीं होती | गलत धारणा :हमारे समाज में एक सामान्य धारणा है कि बिन भ्रष्ट व्यापार ओके हम माउंटी नहीं कर सकते हैं माता-पिता अध्यापक व्यवसायिक सरकार अक्सर और राजनीतिक भी जीवन के अनैतिक ढंग से व्यवहार करते हैं वह युवाओं के समक्ष गलतियां चरण का उदाहरण रखते हैं और अपने बच्चों से नैतिकता की आशा रखते हैं वह भूल जाते हैं कि उन्होंने समाज के अनैतिकता का बीज बोया है इसीलिए उन्होंने जैसे बीज बोया है उन्हें वैसा ही तो फल मिलेगा ।