Hindi, asked by prdeepsingh91, 11 months ago

हिंदी निबंध रक्षाबंधन का तवहार​

Answers

Answered by payaladhikari7
3

raksha Bandhanmain ek bhai aur behan ka rishta juda hua hota hai ismein ek bhai aur bahan Hoti hai joki Bhai bahan bahan bahan bahan bhai ko Rakhi bandhi matlab hota hai ki aur iske badle mein bahan bhai ko Rakhi bandhi hai aur bhai Rakhi Rakhi ke badle mein use ek tohfa deta hai aur jo bahan Hoti hai vah To bahut khush ho jaati hai aur aur raksha Bandhan bahut hi achcha tyohar hota hai jo ki August ke mahine mein aata hai

Explanation:

please

Answered by abhishek131994
6
रक्षाबंधन हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधती हैं और अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है।

यह राखी का त्योहार संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। हम यह पर्व सदियों से मनाते चले आ रहे हैं। आजकल इस त्योहार पर बहनें अपने भाई के घर राखी और मिठाइयाँ ले जाती हैं। भाई राखी बाँधने के पश्चात् अपनी बहन को दक्षिणा स्वरूप रुपए देते हैं या कुछ उपहार देते हैं। इस प्रकार आदान-प्रदान से भाई-बहन के मध्य प्यार और प्रगाढ़ होता है।

सन् 1535 में जब मेवाड़ की रानी कर्णावती पर बहादुर शाह ने आक्रमण कर दिया, तो उसने अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगल बादशाह हुमायूँ को राखी भेजकर मदद की गुहार की थी। क्योंकि रानी कर्णावती स्वयं एक वीर योद्धा थीं इसलिए बहादुर शाह का सामना करने के लिए वह स्वयं युद्ध के मैदान में कूद पड़ी थीं, परंतु हुमायूँ का साथ भी उन्हें सफलता नहीं दिला सका।
Similar questions