Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

हाथ और हस्त एक ही शब्द के दो रूप हैं। नीचे दिए शब्दों में हस्त और हाथ छिपे हैं। शब्दों को पढ़कर बताओ कि हाथों का इनमें क्या काम है?
हाथघड़ी निहत्था हथौड़ा हथकंडा हस्तशिल्प हस्ताक्षर हस्तक्षेप हथकरघा
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साथी हाथ बढ़ाना’

Answers

Answered by nikitasingh79
78
उत्तर :-
१. हाथघड़ी → हाथों में पहनी जाने वाली घड़ी।
२. निहत्था → एक हाथ जो अस्त्र शस्त्र से रहित हो।
३. हथौड़ा → हाथ से चलाया जाने वाले लोहे का औजार।
४. हथकंडा → किसी के हाथों रचा गया षड्यंत्र।
५. हस्तशिल्प → हाथों से की जाने वाली हस्तकारी।
६. हस्ताक्षर → हाथ से अपना नाम लिखकर दस्तखत करना।
७. हस्तक्षेप → किसी के मामले में दखल देना।
८. हथकरघा → हाथों से चलने वाला करघा।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by tiwarisunil173
5

Answer:

hathkadi,hathcharkha

Similar questions