Physics, asked by rakeshthakur1862005, 9 months ago

हाथ पैर फूलना मुहावरे का अर्थ तथा वाक्य​

Answers

Answered by fairynoor
10

Answer:

पछताना

(B) घबरा जाना

(C) वस्तु चुरा लेना

(D) बहुत प्रयत्न करना

Correct Answer : घबरा जाना

Explanation:

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ घबरा जाना होता है। हाथ पाँव फूलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग — परीक्षा निकट आते ही अनुष्का के हाथ पांव फूल जाते हैं। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।....और आगे पढ़ें

Answered by payalchatterje
1

Answer:

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ घबरा जाना

दोस्तो जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी प्रस्थिती मे पहुच जाता है जिसमे उसे भय लगने लगता है और वह घबराने लग जाता है । जिस तरह से वह जंगल मे शेर को देख लेता है उसी तरह से जब वह डाकूओ को देख लेता है । इस तरह के अनेक कारणो की वजह से वह डरने लग जाता है । ऐसी स्थती मे हमारे हाथ और पैर के रोगटे खडे हो जाते है और गला सुख जाता है इसी को हाथ पाँव फूलना कहा जा सकता है । क्योकी इस तरह की प्रस्थिती मे जब हाथ पांव फूल जाते है तो वह भाग नही पाता और उसे समझ मे नही आता की इस समय क्या करना चाहिए ।

Similar questions